खेल

‘Rishabh Pant या Dinesh karthik! T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में किसे जगह मिलनी चाहिए?’

नई दिल्ली: भारत की ओर से टी20 टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसे खेलना चाहिए, इस बारे में एक तीखी बहस जारी है. लेकिन चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया में अगले माह शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के प्लेइंग इलेवन में स्थान देना चाहिए. फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए चुने गए दिनेश कार्तिक को एशिया कप में बमुश्किल बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जबकि ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी करने उतरे तो कुछ खास प्रभावित नहीं कर सके. इसके बावजूद पुजारा अभी भी सोचते हैं कि पंत को मिडिल ऑर्डर में होना चाहिए और कार्तिक बतौर फिनिशर टीम में रहें.

पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर मुझे अपना नंबर 5, 6 और 7 चुनना होता तो मैं उसी बैटिंग ऑर्डर के साथ जाता, जिस तरह का एशिया कप में हमारे पास था, हमें अपनी बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूत करने की जरूरत है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं ऋषभ के साथ नंबर 5 पर, हार्दिक के साथ नंबर 6 और डीके के साथ नंबर 7 पर जाऊंगा. मुझे लगता है कि हमें दोनों को शामिल करने की जरूरत है. ऋषभ और डीके को खेलने की जरूरत है.’


हालांकि उन्होंने कहा कि अगर भारत को अतिरिक्त गेंदबाजी का विकल्प चाहिए, तो ऋषभ पंत की जगह दीपक हुडा को अंतिम 11 में शामिल किया जा सकता है. पुजारा ने कहा, ‘जब तक आप हुडा को कुछ ओवर फेंकने के लिए नहीं देते हैं. अगर वह गेंदबाजी करता है, तो मुझे लगता है कि ऋषभ को टीम में नहीं होना चाहिए, दीपक को नंबर 5 पर बल्लेबाजी करनी होगी.’ यहां पुजारा इस बात को स्पष्ट करना चाह रहे थे कि हुडा को आप तभी अंतिम 11 में रखें, जबकि आप उन्हें गेंदबाजी करने का मौका दें.

एशिया कप के दौरान रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के कारण भारत के मिडिल ऑर्डर को लेकर परेशानी और बढ़ गई है. चोट की वजह से जडेजा को अक्टूबर में शुरू होने वाले विश्व कप से बाहर कर दिया गया है. दरअसल, एक ऑलराउंडर के रूप में जडेजा भारतीय टीम को सही बैलेंस देते हैं. स्पिन गेंदबाजी के साथ ही बतौर बाएं हाथ के बल्लेबाज जडेजा बैटिंग ऑर्डर में भी कमाल का प्रदर्शन करते हैं.

Share:

Next Post

UP पुलिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन, 3 दिन में 3 सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज, सभी फरार

Sun Sep 11 , 2022
मेरठ: योगी सरकार 2.0 में पुलिस में भ्रष्टाचार के मामले पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई हुई है. मेरठ में प्रॉपर्टी डीलर को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रकम वसूलने वाले सिपाही पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी सिपाही सुमित गुर्जर फरार हो गया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. […]