खेल

Rishabh Pant नहीं खेलेंगे वर्ल्ड कप, IPL 2024 में भी विकेटकीपिंग करने को लेकर संशय

नई दिल्ली: टीम इंडिया 2011 के बाद से वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. पिछले दिनों उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. विकेटकीपर ऋषभ पंत एक्सीडेंट के चलते खिताबी मुकाबले में नहीं खेल सके थे. अब पंत वर्ल्ड कप में भी नहीं उतरेंगे और उनके 2024 के आईपीएल में भी विकेटकीपिंग करने को लेकर संशय जताया जा रहा है. यह टीम इंडिया से लेकर आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स तक के लिए बड़ा झटका है.

इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि ऋषभ पंत में तेजी से सुधार हो रहा है. लेकिन अभी यह कहना बहुत मुश्किल है कि वह विकेटकीपिंग कब तक कर सकेंगे. उन्हें अभ्यास के लिए फिट होने में उन्हें 3 महीने लग सकते हैं. इसमें 6 महीने से भी अधिक का समय लग सकता है. अभी हम इस बारे कोई डेटलाइन तय नहीं कर सकते. ऋषभ पंत अभी युवा हैं और उनके पास क्रिकेट खेलने के लिए काफी समय है, जिस तरह की चोट उन्हें लगी है, उसे देखते हुए जल्दबाजी नहीं की जा सकती.

आईपीएल 2023 की बात करें, तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऋषभ पंत की जगह ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. टीम ने बाद में बतौर विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को शामिल किया. सरफराज खान पर बतौर विकेटकीपर आजमाया, लेकिन वे भी कुछ खास नहीं कर सके.

दिसंबर में आईपीएल का ऑक्शन होना है. ऋषभ पंत की वापसी अभी निश्चित नहीं है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की नजर विकेटकीपर पर जरूर रहेगी. फ्रेंचाइजी अपनी पिछली गलतियों को सुधारने चाहेगी. मुख्य कोच रिकी पोंटिंग की कुर्सी बच गई है, लेकिन अजीत अगरकर और शेन वॉटसन फ्रेंचाइजी से अलग हो गए हैं. आगकर टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने की रेस में हैं.

ऋषभ पंत का वनडे और टी20 दोनों में स्ट्राइक रेट बेहतरीन है. वे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. 25 साल के पंत ने 30 वनडे की 26 पारियों में 865 रन बनाए हैं. एक शतक और 5 अर्धशतक ठोका है. स्ट्राइक रेट 107 का है. वहीं ओवरऑल 179 टी20 की 168 पारियों में वे 4354 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 22 अर्धशतक ठोका है. स्ट्राइक रेट 145 का है.

Share:

Next Post

गहरे समुद्र में पैदा हो रहे अनगिनत ऑक्टोपस, वैज्ञानिक भी हैरान

Mon Jul 3 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। समुद्री वैज्ञानिकों को कोस्टा रिका (marine scientists to Costa Rica) के तट पर प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) की सतह से लगभग दो मील नीचे एक अनदेखी ऑक्टोपस नर्सरी (Octopus nursery) मिली है! हफ़िंगटन पोस्ट के अनुसार इस महीने की शुरुआत में 20 वैज्ञानिकों की एक टीम द्वारा तीन सप्ताह के अभियान के दौरान […]