विदेश

ऋषि सुनक के मंत्री पर लगा सहयोगियों को धमकाने का आरोप, कैबिनेट से दिया इस्तीफा

लंदन। ब्रिटेन में ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री बने हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है कि कैबिनेट से इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो गया है। खबर है कि ब्रिटेन के मंत्री गैविन विलियम्सन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन पर अपने सहयोगियों को धमकाने का आरोप लगा है। मंगलवार को प्रधानमंत्री सुनक ने उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया है। सुनक ने कहा है कि मैं समझ सकता हूं कि विलियम्सन ने यह फैसला क्यों लिया है।

सुनक की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि मैं मंत्री पद से पीछे हटने के आपके फैसले का समर्थन करता हूं। मैं समझता हूं कि आपने यह फैसला क्यों लिया। आपके व्यक्तिगत समर्थन और वफादारी के लिए आपको धन्यवाद। इससे पहले भी गैविन विलियम्सन को पूर्ववर्ती प्रधानमंत्रियों द्वारा कैबिनेट से बर्खास्त किया जा चुका है। उन्हें रक्षा मंत्री और शिक्षा मंत्री रहते हुए पद से हटाया गया था।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री टेरेसा मे के समय में विलियम्सन पर रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी को धमकाने का आरोप लगा था। तब विलियम्सन रक्षा सचिव थे। वहीं जब वह चीफ व्हिप थे तब उन पर भी कई आरोप लगे थे। बता दें, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर ऋषि सुनक को सत्ता संभाले हुए अभी करीब दो सप्ताह ही बीते हैं।

प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने पहले कैबिनेट विस्तार में विलियम्सन को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया था। हालांकि, दो सप्ताह के अंदर ही उनका इस्तीफा हो गया। यह सुनक की कैबिनेट से पहला इस्तीफा है। अपने त्यागपत्र में विलियम्सन ने लिखा कि वह अपनी पिछली भूमिकाओं में अपने सहयोगियों को धमकाने के आरोपों की जांच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच के अनुपालन के लिए अपने पद को छोड़ रहे हैं।

Share:

Next Post

मध्यावधि चुनाव में ट्रंप का आरोप- कई मतदाताओं को मतदान करने नहीं दिया गया, वैलेट पेपर में हुई धांधली

Wed Nov 9 , 2022
वाशिंगटन। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को आरोप लगाया कि डेट्रियोट में वैलेट पेपर की भारी कमी थी जिसके चलते कई मतदाता को मतदान करने की अनुमति नहीं दी गई। ट्रंप ने खुद के सोशल मीडिया एप ट्रुथ सोशल पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपलोग इस कुव्यवस्था के खिलाफ आवाज […]