खेल

ऋतुराज गायकवाड़ ने MS धोनी को कुछ इस तरह दिया क्रेडिट, बोले- ‘माही भाई हमेशा कहा करते थे कि…’

नई दिल्ली: भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच दूसरा टी20 मैच कल (20 अगस्त) को डबलिन (Dublin) में खेला गया. भारतीय टीम ने मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ उन्होंने सीरीज भी अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है. भारत के लिए ओपनिंग करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच में बेहतरीन अर्धशतक जड़ा. अपनी शानदार पारी का क्रेडिट उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को दिया.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा,” ईमानदारी से कहूं तो लीडलशिप का रोल निभाना काफी कॉम्पिलेकेटेड है. माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) यह हमेशा कहा करते थे,” फॉर्म में वापसी के लिए कम से कम एक गेम जरुर लेना चाहिए. प्रेजेंट समय को देखो न कि अपने फ्यूचर को लेकर परेशान रहो.” मैं वैसा इंसान नहीं हूं जो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहता हूं. कोई मेरे बारे में क्या कहता है मुझे इससे भी फर्क नहीं पड़ता है.”


गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने आगे कहा,” मुझे लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) में रहते हुए मैंने धोनी भाई (Dhoni Bhai) से ये सारी चीजें सीखी है. मैं फील्ड (Field) पर अपने प्रदर्शन के बारे में जानता हूं. अगर आप किसी मैच मे फ्लॉप हो जाते हैं तो आपके पास यह मौका होता है कि आप अगले मैच में अच्छा करें और इंप्रूव करें. मेरे हिसाब से प्लेयर्स को आजादी से खेलने देना चाहिए. ताकि वह खुद में सुधार कर सके.

बता दें कि आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ पहले टी20 मैच में वह 19 रन बनाकर नाबाद रहे थे. दूसरे मैच में उनके बल्ले से शानदार अर्धशतक निकला. गायकवाड़ ने 43 गेंदो में 58 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान गायकवाड़ के बल्ले से 1 छक्का और 6 चौके निकले. चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए ऋतुराज को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. देखना दिलचस्प होगा कि वह भारत को चैंपियनशिप जिता पाते हैं या नहीं.

Share:

Next Post

जब इसरो ने जानबूझकर चंद्रमा पर अपने अंतरिक्ष यान को किया था नष्ट, चंद्रयान-2 और 3 से है संबंध, पढ़े पूरी कहानी

Mon Aug 21 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । पूरा भारत (India) देश अपने मून मिशन चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सफल लॉन्चिंग की आस में बैठा हुआ है. चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग (soft landing) से हर किसी को उम्मीद है. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (ISRO) चंद्रयान-3 से जुड़ पल-पल की जानकारी शेयर कर रहा है. ये मिशन भारत के लिए […]