इंदौर न्यूज़ (Indore News)

यात्रा से पूरे सांवेर को कोरोना वायरस के संक्रमण में डाला


– गुड्डू ने भाजपा की नर्मदा कलश यात्रा पर निशाना साधा
– एक ही दिन में संक्रमण के 10 मरीज सांवेर में निकले
– लोगों से सावधानी बरतने की अपील की
– सांवेर के विकास के मास्टर प्लान की घोषणा शीघ्र करूंगा
इन्दौर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद और सांवेर विधानसभा उपचुनाव से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने भाजपा द्वारा निकाली जा रही नर्मदा कलश यात्रा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यात्रा ने पूरे सांवेर को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे में डाल दिया है। यात्रा निकलने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि सांवेर में एक ही दिन में 10 पॉजिटिव निकले। उन्होंने सांवेर के लोगों से यात्रा में शामिल होकर सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं सांवेर के विकास के मास्टर प्लान की घोषणा भी शीघ्र करने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि सांवेर में इन दिनों भाजपा और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा नर्मदा कलश यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा के माध्यम से घर-घर नर्मदा पहुंचाने का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस यात्रा को लेकर कांग्रेस ने जहां आपत्ति दर्ज करा रखी है, वहीं कल इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर सहित अन्य लोगों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। भाजपा की इस यात्रा को लेकर प्रेमचंद गुड्डू ने सिलावट और भाजपा संगठन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यात्रा के चलते पूरे सांवेर को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे में डाल दिया है और यहां तेजी से वायरस फैल रहा है। यात्रा के बाद ही पहली बार सांवेर में एक साथ 10 लोग एक ही दिन में पॉजिटिव निकले हैं, जिससे सांवेर के गांवों में दहशत फैली हुई है, मगर इससे भाजपा के लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। गुड््डू ने यहां के मतदाताओं से भी अपील की है कि नर्मदा हम लोगों की आस्था का केंद्र है। यात्रा में शामिल हों, मगर संक्रमण के खतरे को देखते हुए सावधानी बरती जाए।
सांवेर के विकास का मास्टर प्लान तैयार
एक चर्चा में प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तर्ज पर सांवेर के स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प किया जाएगा। सांवेर में पिछले 20 सालों में कोई काम नहीं हुए हैं, सिर्फ कागजी घोषणाएं ही हुई हैं। सांवेर का मास्टर प्लान विशेषज्ञों की मदद से तैयार किया गया है और इसकी घोषणा भी शीघ्र ही करने जा रहे हैं, जिसके बाद सांवेर में कई तरह के विकास कार्य लोगों को देखने को मिलेंगे।

Share:

Next Post

बीएमसी ने की कंगना के आफिस में तोड़फोड़, बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंची अभिनेत्री

Wed Sep 9 , 2020
मुंबई। कंगना रनौत  के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी के कर्मचारियों ने कंगना के ऑफिस के अवैध हिस्‍से पर कार्रवाई शुरू कर दी है। कंगना रनौत आज दोपहर मुंबई पहुंचने वाली हैं। कंगना रनौत आज दोपहर मुंबई पहुंचने वाली हैं। कंगना रनौत का ये ऑफिस इसी साल जनवरी में 48 करोड़ की कीमत से […]