खेल

Road Safety World Series: दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराया

कानपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) के चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स (south africa legends) ने न्यूजीलैंड लेजेंड्स (New Zealand Legends) को 9 विकेट से हरा दिया है। न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट के डेब्यू मैच में ही हार मिली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 99/8 का स्कोर ही बना पाई थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 13.3 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को तीसरी गेंद पर ही पहला झटका लग गया था। इसके बाद तीसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने अपना दूसरा विकेट भी गंवाया। टीम के कप्तान रॉस टेलर भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल चार रन बनाकर पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। पावरप्ले में कीवी टीम केवल 34 रन ही बना सकी थी।


कीवी टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और एक समय उनका स्कोर 58 रनों पर सात विकेट हो गया था। हालांकि, एक छोर से डीन ब्राउनली लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। ब्राउनली ने 48 गेंदों में 48 रनों की जुझारू पारी खेली। उनके आउट होने के बाद कीवी टीम अंतिम आठ गेंदों में केवल छह रन ही बना सकी और वे 100 का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे।

दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर योहान बोथा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में केवल 11 रन खर्च किए और चार विकेट अपने नाम किए। बोथा के अलावा थंडी शाबालाला ने भी शानदार गेंदबाजी की। शाबालाला ने चार ओवर में केवल नौ रन खर्च किए और तीन विकेट चटकाए। गार्नेट क्रूगर सबसे महंगे रहे जिन्होंने अपने इकलौते ओवर में 15 रन खर्च किए थे। अलवीरो पीटरसन ने तीन ओवर में 21 रन दिए थे।

स्कोर का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 34 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। इसके बाद एंड्रयू पुटिक और अलवीरो पीटरसन ने अपनी टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया। पुटिक ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। पीटरसन ने भी 23 गेंदों में नाबाद 29 रनों की पारी खेली।

Share:

Next Post

औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 9.9 फीसदी घटकर जुलाई में 2.4 फीसदी पर आई

Tue Sep 13 , 2022
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के मोर्चे (economy front) पर सरकार को झटका लगने वाली खबर है। देश के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) की दर (Rate of Industrial Production (IIP)) जुलाई (July) के दौरान 2.4 फीसदी (2.4 percent) हो गई है, जबकि पिछले जून माह में यह 12.3 फीसदी थी। यानी एक माह के भीतर औद्योगिक उत्पादन की […]