इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बायपास से लेकर रालामंडल तक सडक़ होगी चौड़ी, हटेंगे अतिक्रमण

कलेक्टर की अध्यक्षता में बनी कमेटी… उमरीखेड़ा का भी होगा विकास… बटरफ्लाई पार्क सहित पर्यटन से जुड़ी कई सौगातें मिलेगी
इंदौर।  बायपास (Bypass) पर सर्विस रोड (Service Road) जहां जर्जर हो गई है वहीं संकरे बोगदों से भी यातायात अवरूद्ध होता है, दूसरी तरफ रालामंडल (Ralamandal) और उससे जुड़े क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के भी दावे मंत्रियों द्वारा किए जा रहे हैं। बायपास (Bypass) से लेकर रालामंडल द्वार तक सडक़ चौड़ीकरण किया जाएगा और बाधक अतिक्रमण सख्ती से हटेंगे। वहीं कलेक्टर की अध्यक्षता में उमरीखेड़ा (Umrikheda) के विकास की सारी योजना बनेगी, जिसके लिए 5 सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई। बटरफ्लाई पार्क, नाइट सफारी सहित अन्य सुविधाएं भी जल्द जुटाई जाएगी।


कोरोना संक्रमण के दौर से बाहर आने के बाद अब विकास से जुड़े मुद्दों पर बैठकें शुरू हो गई है। निगम और प्राधिकरण बजट में भी जहां सडक़ों के निर्माण के अलावा पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए भी प्रावधान किया गया है। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silavat) और वनमंत्री विजय शाह (Vijay Shah) ने कल एक साथ रालामंडल (Ralamandal) से लेकर उमरीखेड़ा और अन्य योजनाओं को लेकर संयुक्त बैठक और भ्रमण भी किया। भोपाल से आए प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल, संभागायुक्त डॉ. शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh), मुख्य वन संरक्षक हरिशंकर मोहंता, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष वर्मा सहित अन्य मौजूद भी रहे। श्री वर्मा ने बताया कि लिम्बोदी तालाब या नर्मदा-गंभीर लिंक से पानी की उपलब्धता यहां निरंतर बनाई जा सकती है। वहीं वन विभाग मनरेगा के तहत तालाब बनाने पर भी विचार करें। देवगुराडिय़ा एवं रालामंडल (Ralamandal) के बीच रोपवे के संचालन पर भी चर्चा की गई और इस संबंध में आवश्यक प्रस्ताव और योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में नाइट सफारी शीघ्र प्रारंभ किए जाने पर भी सहमति बनी। यहाँ बटरफ़्लाई पार्क भी विकसित किए जाने पर निर्णय लिया गया। रालामंडल (Ralamandal) के निकट स्थित वन विभाग के डिपो में यह बटरफ़्लाई पार्क (butterfly park) बनाया जाएगा। जहाँ पर विभिन्न प्रजाति की तितलियों को संरक्षित किया जाएगा। मंत्रीद्वय ने बैठक में निर्देश दिया है कि रालामंडल एवं इसके नीचे की ज़मीनों को संरक्षित करते हुए इसके समग्र विकास का मास्टर प्लान बनाया जाए। अभ्यारण की बाउंड्री को भी सुदृढ़ीकरण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य वन संरक्षक श्री मोहन्ता ने बताया कि रालामंडल में सफारी गेट की स्थापना की जाएगी।

Share:

Next Post

इंदौर में पिछड़ा मानसून, गर्मी और उमस में इजाफा

Thu Jul 1 , 2021
किसानों को दी दवाइयों के छिडक़ाव की सलाह इंदौर।  मानसून (Monsoon) पूर्व की बारिश (rain)  तो इंदौर में आंधी-तूफान के साथ अच्छी हुई और पूर्वी क्षेत्र (eastern region) में 8 इंच से ज्यादा पानी गिरा, लेकिन पश्चिमी क्षेत्र में 3 से 4 इंच बारिश ही अभी तक दर्ज की गई। बीते हफ्तेभर से तो मानसून […]