इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सडक़ों पर खटारा वाहनों के कब्जे, कल धार रोड पर जाम से हालात बिगड़े; घंटों तक जाम में फंसे वाहन चालक और कई बस

इंदौर। नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों पर सडक़ों से कब्जे हटाने का अभियान शुरू किया गया था, जो अब धीरे-धीरे बंद हो गया और फिर से सडक़ों की हालत बदतर होने लगी है। कल रात चंदन नगर चौराहा और सिरपुर क्षेत्र में जाम के कारण घंटों वाहन चालक परेशान होते रहे। जाम में कई यात्री बसें भी उलझी हुई थीं, लेकिन न तो ट्रैफिक पुलिस ने मोर्चा संभाला न ही संबंधित थाने के जवान नजर आए।

सरवटे टू गंगवाल सडक़ का अधूरा काम अभी भी उलझनें बढ़ा रहा है, क्योंकि कई हिस्सों में सडक़ का निर्माण कार्य नहीं हुआ है। जिन स्थानों पर सडक़ें बन चुकी हैं, वहां भी कब्जे शुरू हो गए हैं। मच्छी बाजार से कड़ावघाट होते हुए सीधे गंगवाल बस स्टैंड तक जाने वाली सडक़ पर कई जगह कब्जे और दुकानें लगने के कारण सडक़ की एक लेन बंद हो जाती है। मच्छी बाजार से कड़ावघाट के बीच अटाला बाजार लगता है, जिसके कारण वहां ट्रैफिक का कबाड़ा होता है और सिर्फ एक लेन पर ही ट्रैफिक रेंगता रहता है।


पूर्व में निगम की टीम ने मुनादी कर वहां के व्यापारियों को चेतावनी दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पाई। सडक़ की एक लेन पर वाहनों का अंबार रहता है तो कई जगह खटारा वाहन ही खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे एक लेन पूरी तरह बंद रहती है। यही हाल बियाबानी और अन्य क्षेत्रों में भी है। वहीं नृसिंह बाजार, सीतलामाता बाजार, गोराकुंड, इतवारिया, कांच मंदिर रोड पर भी सडक़ तक दुकानों के कब्जों के कारण लोग और वाहन चालक परेशान होते हैं। कल सडक़ों पर कब्जों के कारण सिरपुर से चंदन नगर और धार रोड के कई हिस्सों में जाम लगा रहा, जिसमें कई बड़े वाहनों से लेकर दोपहिया वाहन चालक उलझते रहे। करीब दो से तीन घंटे तक वाहन चालक चंदन नगर और गंगानगर की गलियों से जैसे-तैसे गुजरते रहे। उक्त क्षेत्र में भी सडक़ घेरकर होने वाले व्यापार के कारण स्थिति खस्ताहाल हो जाती है।

Share:

Next Post

जिला स्तर पर भी होगी इन्वेस्टर्स समिट, कैबिनेट कमेटी का गठन

Wed Jan 31 , 2024
इंदौर में हुई पिछली समिट में ही साढ़े १५ लाख करोड़ से अधिक के मिले प्रस्ताव, मगर बहुत कम धरातल पर उतरे, अब उज्जैन में 1 और 2 मार्च को समिट के आयोजन की तैयारियां शुरू इंदौर। अभी तक हर दो साल में बड़े पैमाने पर इंदौर में ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया […]