इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ब्लैक स्पॉट घोषित होने से पहले होगा सडक़ों का सुधार

  • राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटना का इंतजार किए बिना
  • – केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने जारी किए नए दिशा निर्देश
  • – अधिकारियों को पुलिस द्वारा दर्ज दुर्घटनाओं की रोज करना होगी समीक्षा

इंदौर। देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर अब किसी भी तरह की गंभीर दुर्घटना होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा तुरंत दुर्घटना के कारणों की समीक्षा करते हुए सुधार कार्य किए जाएंगे। इसके लिए उस स्थल को ब्लैक स्पॉट घोषित होने का इंतजार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने आदेश जारी किए हैं।

मंत्रालय द्वारा जारी आदेश देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिव, डीजीपी और एनएचएआई के अधिकारियों को भेजते हुए इसे तुरंत लागू करने की बात कही गई है। यह आदेश पिछले दिनों दिल्ली में हुई एनएचएआई की बैठक के बाद जारी किए गए हैं, जिसमें सडक़ हादसों को कम करने के बारे में चर्चा की गई थी। आदेश में लिखा गया है कि पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर होने वाले हादसों की जो रिपोर्ट दर्ज की जाती है, उस आधार पर एनएचएआई के अधिकारी रिपोर्ट की समीक्षा के बाद घटना स्थल पर जाकर सर्वे करेंगे और अगर इस दौरान कोई तकनीकी गलती सामने आती है तो तुरंत उस पर काम शुरू करेंगे। इसके साथ ही अगर सुरक्षा उपायों जैसे मार्ग संकेतक और चेतावनी बोर्ड लगाने की जरूरत लगती है तो उसे भी तुरंत लगाने का काम करेंगे।


अब तक होता आया है ब्लैक स्पॉट घोषित होने का इंतजार, अब बचेंगी जानें
एनएचएआई द्वारा सालों से जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है उसमें किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले हादसों के कुछ सालों के विश्लेषण के ऐसे स्थानों को ब्लैक स्पॉट घोषित किया जाता है, जहां काफी हादसे हुए हैं। इसके बाद उसके सुधार की योजना तैयार कर सुधार शुरू किया जाता है। इसमें कई सालों का समय लग जाता है। इस दौरान ऐसे स्थानों पर कई हादसे हो चुके होते हैं और कई लोग इसमें अपनी जान गवां चुके होते हैं। इसे देखते हुए ही अब मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि ब्लैक स्पॉट घोषित होने का इंतजार किए बिना ही तत्काल सुधार पर काम किया जाएगा। इससे हादसों के तुरंत बाद सर्वे से तकनीकी खामियां सामने आने पर तुरंत सुधार हो जाएगा और हादसों को रोका जा सकेगा। इससे ऐसे स्थान ब्लैक स्पॉट घोषित होने से पहले ही ठीक हो जाएंगे और ब्लैक स्पॉट की व्यवस्था ही खत्म हो जाएगी।

Share:

Next Post

अयोध्यापुरी पीडि़तों को नहीं मिल सकी एनओसी तो 171 के पहुंचे हाईकोर्ट

Wed Mar 13 , 2024
नवागत संभागायुक्त से मिले आश्वासन के बाद फिलहाल आंदोलन किया स्थगित, योजना 77 को करना है डिनोटिफाइड, तुलसी नगर के भूखंडधारी भी महीनों से काट रहे हैं निगम के चक्कर इंदौर। शासन ने आधी-अधूरी अवैध कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा की है, जिसमें कई नियमों का खुलासा ही नहीं है, तो यही स्थिति कम्पाउंडिंग […]