नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के पति रॉबर्ट वाड्रा (robert vadra) को संजय भंडारी केस में फिर से समन भेजा है। ईडी ने वाड्रा को केस के बारे में पूछताछ के लिए कल का समन भेजा है। आपको बता दें कि पिछले मंगलवार को भी ED ने रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजा था लेकिन तब वाड्रा ने पूछताछ ज्वाइन नहीं की थी। इस कारण अब ईडी ने एक बार फिर से समन भेजा है और वाड्रा को 17 जून को बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने को कहा है।
दरअसल, ये पूरा मामला संजय भंडारी केस से जुड़ा हुआ है जो कि एक हथियार सलाहकार है और ब्रिटेन में रहा है। संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करेगी। इस केस की जांच PMLA के तहत की जा रही है। इससे पहले वाड्रा को 10 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हालांकि, वाड्रा ने नौ जून को उनमें फ्लू जैसे लक्षण की बात कही थी और प्रोटोकॉल के मुताबिक, कोविड जांच कराई थी।
दरअसल, ईडी ने आरोप लगाया है कि “संजय भंडारी ने साल 2009 में लंदन में 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित घर खरीदा था। इस घर का रिनोवेशन रॉबर्ट वाड्रा के निर्देशानुसार कराया गया था और उन्होंने ही इसके लिए धन मुहैया कराया था।” हालांकि, रॉबर्ट वाड्रा ने इन आरोपों को खारिज किया है और इस बात से इनकार कर दिया है कि उनके पास प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लंदन में कोई संपत्ति है। उन्होंने आरोपों को ‘राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved