बड़ी खबर

लालू-राबड़ी का आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार पर निकल पड़ी रोहिणी आचार्य


पटना । रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) लालू-राबड़ी का आशीर्वाद लेकर (With Blessings of Lalu-Rabdi) चुनाव प्रचार पर (On Election Campaign) निकल पड़ी (Sets Out) । राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का सारण लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। मंगलवार को रोहिणी अपने पिता लालू प्रसाद और मां राबड़ी देवी से आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार के लिए सारण के लिए निकल पड़ीं।


चुनाव अभियान पर निकलने के पहले उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी सार्वजनिक की। उन्होंने एक्स पर लिखा, “ले कर अपने भगवान का आशीर्वाद, चले हम अब जनता जनार्दन के द्वार।” इस पोस्ट के साथ उन्होंने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के पैर छूते और मंदिर में पूजा करते हुए तस्वीर भी शेयर की हैं। एक दिन पहले रोहिणी अपने माता-पिता के साथ सोनपुर पहुंची थी और हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की थी।

बताया जाता है कि रोहिणी मंगलवार को सारण लोकसभा क्षेत्र के खरिका गांव से अपना जनसंम्पर्क अभियान शुरू करेंगी। इसके बाद वे नयागांव बाजार, हासिलपुर, कस्तूरीचक सहित कई इलाकों में पहुंचेंगी। कई इलाकों में उनका रोड शो करने का भी कार्यक्रम है।

रोहिणी का सारण से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी है, हालांकि अभी आधिकारिक रूप से पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। भाजपा ने सारण सीट पर अपने मौजूदा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी को फिर से उम्मीदवार बनाया है। सारण सीट पर लालू परिवार का बेहद प्रभाव माना जाता है।

Share:

Next Post

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की अचानक बिगड़ गई तबीयत

Tue Apr 2 , 2024
जयपुर । मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) प्रवीण गुप्ता की तबीयत (Praveen Gupta’s Health) मंगलवार को अचानक बिगड़ गई (Suddenly Deteriorated) । उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इससे उनको घबराहट होने लगी। इसके बाद उनको तुरंत एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव […]