खेल बड़ी खबर

रोहित, पंत और अश्विन ICC मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में शामिल, वनडे में किसी भारतीय को जगह नहीं

दुबई। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Indian batsman Rohit Sharma), विकेटकीपर ऋषभ पंत (wicketkeeper Rishabh Pant) और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (veteran off-spinner Ravichandran Ashwin) को आईसीसी मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया गया है। वहीं, आईसीसी मेन्स टी-20 क्रिकेट टीम 2021 की तरह ही वनडे टीम 2021 में भी किसी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है।

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को 2021 की आईसीसी टेस्ट की कमान सौंपी गई है। विलियमसन के नेतृत्व में न्यूजीलैंड ने पिछले साल भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी।

टीम में तीन भारतीयों के अलावा न्यूजीलैंड के दो, पाकिस्तान के तीन, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और इंग्लैंड के 1-1 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।


रोहित शर्मा खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने आप का स्थापित किया है। उन्होंने 2021 में दो शतकों के साथ 47.68 की औसत से 906 रन बनाए। उनके दोनों शतक इंग्लैंड के खिलाफ विपरीत परिस्थितियों में आए थे, उन्होंने कैलेंडर वर्ष में पहला शतक चेन्नई में और दूसरा ओवल में लगाया था।

वहीं, ऋषभ पंत ने खुद को तीनों प्रारूपों में भारत के पसंदीदा विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ एक यादगार शतक के साथ 12 मैचों की 23 पारियों में 39.36 की औसत से 748 रन बनाए। साथ विकेट के पीछे उन्होंने 39 शिकार भी किये।

वहीं, ऑफ स्पिनर अश्विन ने 9 मैचों में 16.64 की औसत से 54 विकेट झटके, जिससे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला शामिल है। उन्होंने 25.35 की औसत से 355 रन भी बनाए, जिसमें चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ एक महत्वपूर्ण शतक भी शामिल है।

आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम 2021 इस प्रकार है :
दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), रोहित शर्मा (भारत), केन विलियमसन (कप्तान, न्यूजीलैंड), मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया), जो रूट (इंग्लैंड), फवाद आलम (पाकिस्तान), ऋषभ पंत (भारत), रविचंद्रन अश्विन (भारत), काइल जैमीसन (न्यूजीलैंड), शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान), और हसन अली (पाकिस्तान)।

पाकिस्तान के बाबर आजम को आईसीसी वनडे टीम 2021 की कमान सौंपी गई है। पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान को भी टीम में जगह मिली है। टीम में आयरलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के दो-दो व बांग्लादेश के तीन खिलाड़ी शामिल हैं।

2021 की आईसीसी वनडे टीम इस प्रकार है- पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड), जानेमन मालन (दक्षिण अफ्रीका), बाबर आजम (पाकिस्तान), फखर जमान (पाकिस्तान), राशी वैन डेर डूसन (दक्षिण अफ्रीका), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), मुश्फिकुर रहीम ( बांग्लादेश), वनिन्दु हसरंगा (श्रीलंका), मुस्तज़ीफ़ुर रहमान (बांग्लादेश), सिमी सिंह (आयरलैंड) और दुष्मंथा चमीरा (श्रीलंका)।

Share:

Next Post

ICC महिला वनडे टीम 2021 में मिताली राज और झूलन गोस्वामी शामिल

Fri Jan 21 , 2022
दुबई। मिताली राज और झूलन गोस्वामी (Mithali Raj and Jhulan Goswami) को गुरुवार को आईसीसी महिला वनडे टीम 2021 (ICC Women’s ODI Team 2021) में शामिल किया गया है। मिताली और झूलन के अलावा टीम में और किसी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। टीम की कमान इंग्लैंड की हीथर नाइट को मिली है। […]