बड़ी खबर

पीएमएलए मामले में कुरैशी से पूछताछ के दौरान सामने आई दाऊद के भाई की भूमिका


मुंबई । पीएमएलए मामले (PMLA case) में कुरैशी (Qureshi) से पूछताछ के दौरान (During Questioning) दाऊद के भाई (Dawood Brother) की भूमिका (Role) सामने आई (Emerges) है। छोटा शकील के सहयोगी सलीम कुरैशी से वर्तमान में जांच एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम पूछताछ कर रही है।


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले में दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर से पूछताछ करने की अनुमति मांगने के लिए संबंधित अदालत के समक्ष एक आवेदन दिया है। इस मामले में इकबाल कासकर को आरोपी बनाया गया है। सूत्रों ने दावा किया है कि ईडी उन्हें गिरफ्तार करने की योजना बना रही है। अदालत आने वाले दिनों में उनकी याचिका पर फैसला करेगी।

इकबाल कासकर को 2017 में ठाणे पुलिस ने जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया था। ठाणे पुलिस ने अनीस इब्राहिम, इकबाल कासकर और अन्य के खिलाफ धारा 384 (जबरन वसूली) और आईपीसी की अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। ईडी ने मामले से जुड़े सभी दस्तावेज ठाणे पुलिस से ले लिए हैं।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भी ठाणे पुलिस की प्राथमिकी और अन्य संबंधित दस्तावेजों के आधार पर आतंकी गतिविधियों का मामला दर्ज किया था। ईडी ने एनआईए द्वारा दर्ज मामले के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का ईसीआईआर दर्ज किया था। सूत्रों ने बताया कि पता चला है कि कुरैशी जाली पासपोर्ट का इस्तेमाल कर कई बार पाकिस्तान गया था। वह कथित तौर पर दाऊद और शकील के इशारे पर भी काम करता है।

ईडी ने उसके बैंक खातों, संपत्तियों और आय के अन्य स्रोतों के बारे में जानकारी एकत्र की है। सूत्रों ने दावा किया है कि वे जबरन वसूली का पैसा इकट्ठा करते थे और समझौता (स्वयं बनाने के बाद विवादों को सुलझाने) और ड्रग्स के माध्यम से भी कमाते थे। बाद में इस पैसे का कथित तौर पर पूरे भारत में आतंकी गतिविधियों को फैलाने के लिए इस्तेमाल किया गया था।

बुधवार को, कुरैशी को सुबह 11 बजे तक जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था। ईडी ने उन्हें वित्तीय मामले से संबंधित दस्तावेजों के एक सेट के साथ आने के लिए कहा था। आगे की जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

इंदौर के अमन पांडेय ने ढूंढ निकाली गूगल की 280 गलतियां, 65 करोड़ का मिला इनाम

Wed Feb 16 , 2022
इंदौर। सर्च इंजन गूगल (Google) हर साल अपनी विभिन्न सर्विस में बग ढूंढने वालों को लाखों रुपये देता है और कंपनी ने साल 2021 में बग का पता लगाने वाले इंदौर के लड़के को 87 लाख डॉलर यानी करीब 65 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। गूगल के अनुसार गत साल अपनी विभिन्न सेवाओं पर […]