जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

घर के दरवाजे पर तुलसी के पौधे की जड़ बांधने से चमकेगी किस्‍मत, मां लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा

नई दिल्‍ली (New Delhi) । वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) के अनुसार, घर के मुख्य दरवाजे (main door) पर एक चमत्कारी पौधे की जड़ बांधना काफी शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र की मानें तो घर के दरवाजे पर तुलसी के पौधे की जड़ बांधने (Root of Basil Plant) से आपकी किस्मत पलट सकती है. हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं में तुलसी के पौधे को काफी पवित्र कहा गया है. तुलसी के पौधे की नियमित रूप से पूजा भी बताई गई है.

मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का चमत्कारी पौधा लगा रहता है, वहां कभी आर्थिक परेशानी नहीं आती है. मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा लगा होता है, उस घर में मां लक्ष्मी अपना वास जरूर करती हैं.ऐसे घर में न सिर्फ खुशहाली रहती है, बल्कि परिवार के सभी सदस्य अपने कार्यों में सफलता प्राप्त करते हैं.


घर के मुख्य द्वार पर अगर तुलसी की जड़ बांधते हैं तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है. वास्तु दोष दूर होता है. घर में सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा ही अधिक प्रवेश करती है और माहौल हमेशा खुशहाल बना रहता है. बांधने के लिए सूखी हुई तुलसी की जड़ को लाल कपड़े में चावल के साथ बांधकर लाल रंग के कलावे से अच्छी तरह बांधकर दरवाजे पर बांध दें.

Share:

Next Post

UP: ट्रायल छोड़ नमाज पढ़ने गए मुस्लिम वकीलों से भेदभाव के मामले में हाईकोर्ट सख्त

Thu Apr 18 , 2024
लखनऊ (Lucknow)। जबरन धर्म परिवर्तन (Forced Religious Conversion.) केस के ट्रायल के दौरान शुक्रवार को आरोपियों के मुस्लिम वकीलों (Muslim lawyers) के कोर्ट छोड़कर नमाज पढ़ने जाने पर स्पेशल जज (Special judge) द्वारा एमिकस क्यूरी नियुक्त करने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ खंडपीठ ने नाराज़गी जताई है. हाईकोर्ट ने कहा […]