खेल बड़ी खबर

Team India में बदलावों का दौर, टेस्ट से लेकर वनडे-टी-20 तक कौन ले रहा किसकी जगह?

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (मेंस) के लिए साल 2023 काफी अहम होने जा रहा है, इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी है और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी. वर्तमान में जारी इन बड़ी चुनौतियों के साथ-साथ टीम इंडिया की नज़रें भविष्य पर भी टिकी हैं. यही वजह है कि भारतीय टीम के इस दौर को बदलाव का दौर भी माना जा रहा है, क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज अब रिटायरमेंट की ओर बढ़ने लगे हैं. टीम इंडिया में अलग-अलग फॉर्मेट में कैसे बदलाव देखने को मिल रहे हैं.

टेस्ट टीम: टेस्ट में टीम इंडिया अब रोहित शर्मा, केएल राहुल की जोड़ी से आगे बढ़ रही है, यहां रोहित के साथ शुभमन गिल को मौका दिया जा रहा है. केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में एडजस्ट किया ज रहा है. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी को बीते दिनों में टेस्ट से बाहर किया गया था, हालांकि अब पुजारा तो टीम में बने हुए हैं लेकिन रहाणे की छुट्टी हुई है. इनकी जगह श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल हो गए हैं. बॉलिंग की ओर देखें तो ईशांत शर्मा की अब टेस्ट टीम से छुट्टी हो गई है, उनकी जगह मोहम्मद सिराज जैसे बॉलर्स ले रहे हैं.

वनडे टीम: यह वनडे वर्ल्ड कप का साल है, ऐसे में सबका ध्यान इसी पर है. वनडे टीम में ही टीम इंडिया के बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, यहां शिखर धवन की छुट्टी हो गई है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अब सीधा रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को बतौर ओपनर देख रही है. यहां केएल राहुल को भी अब बतौर ओपनर नहीं देखा जा रहा है और वह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज बने हैं.

केएल राहुल की जगह भी ऋषभ पंत के अनफिट होने की वजह से फिट लगती है, क्योंकि वह विकेटकीपिंग कर रहे हैं. मिडिल ऑर्डर में अब श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव की जगह पक्की मानी जा रही है, हालांकि सूर्यकुमार यादव को ईशान किशन से टक्कर मिल रही है. उन्होंने वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया है, साथ ही वह बीच में राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन भी तैयार करते हैं.


वनडे टीम में अगर बॉलिंग यूनिट की ओर देखें तो अभी मोहम्मद शमी-मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी के साथ ही वर्ल्ड कप खेला जा सकता है. जबकि स्पिनर में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल की जोड़ी ही आगे बढ़ रही है. ऑलराउंडर्स की लिस्ट में रवींद्र जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल आगे आते रहे हैं.

टी-20 टीम: साल 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद से ही साफ हो गया था कि अब टीम इंडिया क्रिकेट के इस फॉर्मेट में बड़े बदलाव कर रही है. इसका असर भी दिखा जब रोहित शर्मा और विराट कोहली को लगातार टी-20 सीरीज़ में रेस्ट दिया जाने लगा, साथ ही केएल राहुल को भी ब्रेक मिला. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से तीनों ने शायद ही कोई टी-20 सीरीज़ खेली हो.

हार्दिक पंड्या को यहां कमान सौंप दी गई है और वह जिस अंदाज़ में कप्तानी कर रहे हैं, इससे साफ है कि वह वर्ल्ड कप तक टिकने की तैयारी में हैं. रोहित-केएल राहुल के बाहर होने से टीम इंडिया को नए ओपनर मिले हैं, अभी ईशान किशन-शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए टी-20 में ओपनिंग कर रहे हैं जबकि राहुल त्रिपाठी को नंबर-3 पर मौका मिला है. वनडे से इतर टी-20 में हालांकि भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर कमजोर नज़र आता है लेकिन खिलाड़ियों को वक्त दिए जाने की जरूरत हैं.

मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला हुआ है, लेकिन उनके बाद दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल जैसे युवा प्लेयर्स आ गए हैं. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ही रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार की इस फॉर्मेट से छुट्टी तय हो गई थी. बॉलिंग यूनिट में उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज जैसे प्लेयर्स ही मोर्चा संभाले हुए हैं.

Share:

Next Post

2 माह में 2 लाख से अधिक पर्यटकों से गुलजार रहा हनुवंतिया

Wed Feb 1 , 2023
खंडवा (Khandwa)। हनुवंतिया (Hanuwantiya) में 28 नवंबर 2022 से आयोजित जल महोत्सव (Water festival) का समापन हो गया है। पर्यटन विभाग (tourism department) द्वारा चलाए गए महोत्सव में दो माह में रिकॉर्ड 2 लाख पर्यटक पहुंचे। टेंट सिटी (Tent City) में भी 5 हजार से अधिक परिवारों ने ठहरकर क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक कार्यक्रमों […]