इंदौर न्यूज़ (Indore News)

40 करोड़ का पीपल्याहाना ब्रिज यातायात के लिए तैयार


25 दिसम्बर को उद्घाटन करेंगे शिवराज… उसके बाद ही चुनाव की घोषणा
इंदौर। 4 जून 2018 को इंदौर विकास प्राधिकरण ने पिपल्याहाना ओवरब्रिज के लिए भूमिपूजन किया था और अब ढाई साल बाद यह ब्रिज तैयार हो गया है। कोरोना संक्रमण के चलते अवश्य 6 महीने काम में विलंब हुआ। मगर अब 40 करोड़ रुपए की लागत से बना यह महत्वपूर्ण ब्रिज यातायात के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है, जिसका उद्घाटन अभी 25 दिसम्बर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे।
इसके साथ ही अन्य विकास कार्यों की सौगात भी मुख्यमंत्री के हाथों मिल सकती है, क्योंकि नगरीय निकायों के चुनावों में फायदा उठाया जा सके। संभवत: इसके बाद ही चुनावों की घोषणा हो सकती है। प्राधिकरण सीईओ विवेक श्रोत्रिय के मुताबिक ब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है, सिर्फ छोटे-मोटे काम चल रहे हैं। इस ओवरब्रिज की लम्बाई 750 मीटर, चौड़ाई 24 मीटर और वायाडक्ट की लम्बाई 360 मीटर है। बंगाली चौराहे की ओर एप्रोच की लम्बाई 185, तो तीन ईमली चौराहा की ओर 205 मीटर है। यातायात की दृष्टि से यह ब्रिज अत्यंत सहायक रहेगा, क्योंकि पिपल्याहाना चौराहा पर कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं और योजना 140 से लेकर बायपास और रिंग रोड के लिए यह चौराहा व्यस्त था। अब ब्रिज बनने से सुगम यातायात हो जाएगा।

Share:

Next Post

जनवरी में बांग्लादेश का दौरा करेगी वेस्टइंडीज

Wed Dec 16 , 2020
ढाका। बंगलादेश और वेस्टइंडीज के बीच अगले साल जनवरी में तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज छोटा दौरा करना चाहती थी इसलिए दोनों देशों के बोर्ड ने टी-20 सीरीज को हटाने का फैसला किया। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज 20 जनवरी से शुरू होगी जिसका पहला और दूसरा […]