उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

Ram मंदिर के लिए Ujjain से 5 करोड़ रुपए का चंदा एकत्र हुआ

  • व्यापारियों एवं सामान्य वर्ग के लोगों ने स्वैच्छा से राशि प्रदान की-अभियान के तहत घर-घर जाकर राशि एकत्र की गई-समिति बनाई गई थी

उज्जैन। इन दिनों अयोध्या में बन रहे राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा जमीन खरीदी में अतिरिक्त गड़बड़ी का मामला प्रचार माध्यमों में गड़बड़ाया गया है तथा कई तरह के आरोप लग रहे हैं। उज्जैन जैसे उद्योगविहीन शहर से भी 5 करोड़ रुपए की राशि एकत्र कर ट्रस्ट को भेजी गई थी जिससे साबित होता है कि भगवार राम के प्रति आम लोगों की श्रद्धा कितनी अधिक है..!
राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होते ही पूरे देशभर में मंदिर निर्माण हेतु राशि एकत्र करने के लिए अभियान चलाया गया था तथा अधिक से अधिक राशि इक_ा करने के लिए टीम गठित की गई थी, व्यापारी वर्ग, अधिकारी तथा अन्य आम लोगों से भी राशि प्राप्त की गई और इसमें भाजपा के मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को भी काम पर लगाया गया था। करीब डेढ़ से दो माह चले इस अभियान में उज्जैन से 5 करोड़ रुपए सहयोग राशि प्राप्त हुई थी, जो मंदिर निर्माण हेतु दी गई। वर्तमान में विपक्षी दल राम मंदिर न्यास पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं और जमीन खरीदी में गड़बड़ी की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। विपक्षी दलों का आरोप है कि इस गड़बड़ी से रामभक्तों की भावनाओं को ठेस पहुँची है। विश्व हिंदू परिषद एवं संबंधित जिम्मेदार एजेंसियों द्वारा राम मंदिर निर्माण सहयोग हेतु स्थानीय स्तर पर कमेटियाँ गठित की गई थी जिसमें प्रमुख रूप से विजय केवलिया, मुकेश दिसावल, अनिल जैन कालूहेड़ा, आचार्य शेखर, उमेश वाधवानी जैसे शहर के वरिष्ठ लोगों को जिम्मेदारियाँ दी गई थीं और प्राप्त राशि की रसीदें दी गई थीं। रसीदों पर दी गई राशि प्रिंट थी और चेक से भी राम मंदिर के लिए पैसा दिया गया था। उज्जैन जैसे शहर में कोई उद्योग धंधा नहीं तथा कोरोना की मार झेल रहे नगर से 5 करोड़ रुपए की राशि एकत्र हुई जिससे साबित होता है कि भगवान श्रीराम के प्रति आम लोगों में गहरी श्रद्धा है और लोगों ने अपने बचाए हुए पैसे भी मंदिर निर्माण के लिए दिए गए थे..ऐसे में गड़बड़ी की खबरें आने के बाद लोग चर्चा कर रहे हैं और एक दूसरे से बहस हो रही है। सोशल मीडिया एवं वाट्सऐप गु्रप में भी जहाँ भाजपाई मानसिकता के लोग इन सब आरोपों को विपक्ष का षड्यंत्र बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस तथा अन्य राजनैतिक दलों के समर्थक इसे राम मंदिर ट्रस्ट का घोटाला बता रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से इसे लेकर तीखी बहस वाट्सऐप ग्रुपों में हो रही है और आपसी माहौल भी खराब हो रहा है।

Share:

Next Post

वैक्सीन की दूसरी डोज लेने से पहले जान लीजिए यह बातें, इतने दिनों बाद बनती है मजबूत इम्यूनिटी

Sat Jun 19 , 2021
नई दिल्‍ली। कोरोना के कहर से बचने और संक्रमण के प्रसार को रोकने का एकमात्र प्रभावी उपाय है- वैक्सीनेशन। कोरोना टीकाकरण को लेकर हुए तमाम अध्ययनों में विशेषज्ञ बताते हैं कि कुछ वैक्सीन की केवल एक डोज ही संक्रमण से सुरक्षा देने में काफी कारगर हो सकती है। हालांकि भारत के मौजूद वैक्सीनेशन प्रोटोकॉल के […]