भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पुलिस जैसी खाकी वर्दी पहन सकेंगे आरटीओ कर्मचारी

  • परिवहन विभाग ने भेजा प्रस्ताव

भोपाल। आगामी दिनों में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) और के कर्मचारी पुलिस के समान खाकी वर्दी में नजर आएंगे। यदि सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही आरटीओ के ऐसे वरिष्ठ कर्मचारियों को खाकी वर्दी आवंटित की जाएगी, जो आरटीओ उडऩदस्ता के साथ वाहनों की चेकिंग करने जाएंगे। तीन साल की लंबे इंतजार के बाद आरटीओ के वरिष्ठ कर्मचारियों की यह मांग पूरी होने जा रही है। इसके लिए परिवहन विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा है।
शासन की अनुमति मिलते ही आरटीओ के वरिष्ठ कर्मचारियों को खाकी वर्दी मिलने का आदेश जारी हो जाएगा। मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, परिवहन विभाग के प्रांताध्यक्ष श्याम यादव ने बताया कि लंबे समय से कर्मचारी पुलिस के समान खाकी वर्दी की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं। तीन साल पहले तत्कालीन परिवहन आयुक्त डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव के समक्ष इस आशय की मांग रखी गई थी। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से भी कई बार खाकी वर्दी की मांग कर चुके हैं। अच्छी बात है कि अब इस पर सहमति बन गई है और परिवहन विभाग से भोपाल सहित प्रदेश भर के परिवहन कर्मचारियों को खाकी वर्दी पहनने की अनुमति मिलने वाली है। आरटीओ के वरिष्ठ कर्मचारियों की ड्यूटी आए दिन आरटीओ उडऩदस्ता में लगा दी जाती है। लेकिन हमारे खाकी वर्दी नहीं होने से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालक हमारे कहने के बावजूद वाहन नहीं रोकते। लडऩे के लिए उतारू हो जाते हैं। खाकी वर्दी पहनने की अनुमति मिलने के बाद ऐसी दिक्कत नहीं होगी।

Share:

Next Post

टीम इंडिया को बड़ा झटका - अब रोहित शर्मा को भी लगी चोट

Sun Jan 17 , 2021
ब्रिस्बेन। गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को भारतीय ओपन रोहित शर्मा आउट होने के बाद लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए। तो क्या भारत का एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है। इस बारे में हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। रोहित 44 रनों […]