इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आजीवन सहयोग निधि जुटाने में अव्वल ग्रामीण भाजपा की योजना पूरे प्रदेश में लागू करेंगे

  • उज्जैन से रात को इंदौर आए प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने जिलाध्यक्ष सोनकर से मांगी पूरी कार्ययोजना

इंदौर। उज्जैन में विधायकों-सांसदों के प्रशिक्षण वर्ग के बाद कल रात इंदौर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने ग्रामीण भाजपा की टीम की तारीफ की, जिन्होंने एक ही दिन में आजीवन सहयोग निधि का लक्ष्य पूरा कर लिया। उन्होंने जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर से कहा कि इसकी पूरी कार्ययोजना बनाकर मुझे भेजें, ताकि निधि इक_ा करने में पिछड़े जिलों को यह कार्ययोजना भेजी जा सके।



शर्मा यहां क्रिसेन्ट वॉटर पार्क में आयोजित पुलिस के एक बड़े अधिकारी के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए थे। उन्हें जब मालूम पड़ा कि ग्रामीण भाजपा द्वारा एक ही दिन में 76 लाख रुपए की राशि इक_ा कर ली है तो उन्होंने सोनकर से पूछा कि एक ही दिन में उन्होंने ये सब कैसे किया? इस पर सोनकर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 15 मंडल हैं और प्रत्येक मंडल में पदाधिकारियों को प्रभारी बनाकर भेजा था। इन मंडलों में 312 ग्राम और 8 नंबर पंचायतें हैं, जिसमें 120 वार्ड है। इनमें 920 मतदान केन्द्र हैं। यहां 22 हजार 540 ऐसे लोगों की सूची बनाई थी, जिन्हें आजीवन सहयोग निध् िकी राशि इक_ा करने भेजा था। इस तरह हर कार्यकर्ता नीचे तक पहुंचा और उसका यह फायदा हुआ कि 11 फरवरी को ही 76 लाख रुपए की राशि इक_ा हो गई। इस दिन भाजपा पंडित दीनदयाल की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाती है और इसी दिन यह राशि इक_ा करने का लक्ष्य रखा जाता है। राशि देने में सबसे पहले राऊ मंडल से अनिल पाटीदार और शिवा डिंगू ने साढ़े 7 लाख और सांवेर मंडल के सुमेरसिंह, संदीप चंगेडिय़ा और सोहन पटेल ने सबसे अधिक 7 लाख 61 हजार रुपए की राशि जमा करवाई। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने सोनकर से कहा कि इसकी पूरी कार्ययोजना बनाकर मुझे दो। प्रदेश में जो जिले पिछड़ रहे हैं, वहां इस कार्ययोजना को लागू किया जाएगा और बताया जाएगा कि इंदौर ग्रामीण ने कैसे एक ही दिन में टारगेट पूरा कर लिया। इसके साथ ही भाजपा के मोर्चा-प्रकोष्ठ को भी जो टारगेट दिया गया था, वह भी उन्होंने पूरा कर लिया।

Share:

Next Post

INDORE : चार माह में गली-मोहल्लों में खुली 350 मीट की अवैध दुकानों पर ताले जड़े

Sun Feb 14 , 2021
नए लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया बंद पड़ी है, जिसके चलते लोग बिना अनुमति ही खोल रहे हैं दुकानें इन्दौर। पिछले कई महीनों से नगर निगम ने मीट की दुकानों के लाइसेंस (license) देने पर रोक लगा रखी है। इसी के चलते कई लोगों द्वारा गली-मोहल्लों में अवैध (Illegal) रूप से मीट की दुकानें  (meat […]