img-fluid

रूस ने यूक्रेन के 2 शहरों पर फिर बरपाया कहर, ड्रोन और मिसाइलों से किए ताबड़तोड़ हमले

June 10, 2025

कीव। रूस (Russia) की ओर से यूक्रेन (Ukraine) पर ताबड़तोड़ हमले (Attack) जारी है। रूस के ताजा हमलों ने यूक्रेन को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है। रूस ने मंगलवार तड़के एक बार फिर यूक्रेन के दो शहरों पर बड़ी संख्या में ड्रोन (Drone) और मिसाइलों (Missiles) से हमले किए हैं। रूस की ओर से किए गए इन हमलों में 2 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हुए हैं। यूक्रेन के अधिकारियों ने रूसी हमलों के बारे में जानकारी दी है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक बयान में हमले को युद्ध के दौरान ‘अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक’ बताया है। उन्होंने कहा कि रूस ने रात के दौरान 315 ड्रोन और सात मिसाइल दागीं। उन्होंने कहा कि दागे गए ड्रोन में से अधिकतर ‘शहीद’ ड्रोन थे। जेलेंस्की ने हमले के मद्देनजर अमेरिका और यूरोप से ‘ठोस कार्रवाई’ का आह्वान किया है।


ओडेसा के प्रांतीय प्रमुख ओलेह किपर ने कहा कि हमले में दक्षिणी बंदरगाह शहर के केंद्र में स्थित एक प्रसूति अस्पताल और आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। क्षेत्रीय अभियोजक कार्यालय के एक बयान के अनुसार, शहर में 2 लोग मारे गए और 9 घायल हो गए। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि राजधानी पर हुए हमले में 4 लोग घायल हुए हैं।

बता दें कि, रूस की ओर से हमले आमतौर पर रात के समय ही होते हैं और जो सुबह तक जारी रहते हैं। रूस ऐसा इसलिए करता है क्योंकि अंधेरे में ड्रोन को पहचानना मुश्किल होता है। रूस और यूक्रेन के बीच जंग में अब तक 12 हजार से अधिक यूक्रेनी नागरिक मारे गए हैं। रूस का कहना है कि वह सिर्फ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाता है।

Share:

  • बेंगलुरु भगदड़ पर पहली बार आया राहुल द्रविड़ का बयान, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लेकर भी बोले

    Tue Jun 10 , 2025
    डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के IPL जीतने के बाद बेंगलुरु (Bangalore) में समारोह के वक्त चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) के बाहर भगदड़ को लेकर लगातार हंगामा जारी है। बता दें कि इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 56 घायल हो गए थे। भाजपा (BJP) और अन्य विपक्षी दलों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved