विदेश

यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का पालन नहीं करने वाले सैनिकों को फांसी पर लटका रहा रुस: अमेरिका का दावा

नई दिल्‍ली (New Dehli) । व्हाइट हाउस (the White House)ने गुरुवार को दावा किया कि रूस उन सैनिकों (soldiers)को फांसी पर लटका(Hang) कर मार रहा है जो यूक्रेन (ukraine)के साथ युद्ध को लेकर जारी आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 150 मिलियन डॉलर के नए सैन्य सहायता पैकेज की भी घोषणा की है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमारे पास जानकारी है कि रूसी सेना वास्तव में उन सैनिकों को मार रही है जो आदेशों का पालन करने से इनकार कर रहे हैं।”


उन्होंने कहा, “हमारे पास यह भी जानकारी है कि रूसी कमांडर यूक्रेनी तोपखाने की गोलीबारी के दौरान पीछे हटने की कोशिश करने पर पूरी इकाइयों को मार डालने की धमकी दे रहे हैं।” हालांकि व्हाइट हाउस के अधिकारी ने यह नहीं बताया कि उन्हें इस कथित फांसी की जानकारी कैसे प्राप्त हुई।

रूस ने तेज किए हमले

रूस ने पिछले हफ्तों में पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी शहर अवदीवका और उत्तरपूर्वी शहर कुप्यांस्क में हमले तेज कर दिए हैं। व्हाइट हाउस के अधिकारी ने यह भी कहा कि रूस को ताजा हमले में महत्वपूर्ण नुकसान हुआ है। उसके कम से कम 125 बख्तरबंद वाहन तबाह हुए और हजारों लोग मारे गए हैं।

टूट चुका है रूसी सैनिकों का मनोबल

किर्बी ने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि रूसी सेना उस चीज का उपयोग कर रही है जिसे हम मानव तरंग रणनीति कहते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि रूसी सैनिकों का मनोबल काफी टूट चुका है। आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन दोनों ही आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं करते हैं इसलिए मरने वालों की सही संख्या जानना मुश्किल है। अगस्त में न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में अमेरिकी अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा गया था कि फरवरी 2022 में यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से मारे गए या घायल हुए यूक्रेनी और रूसी सैनिकों की संख्या 500,000 के करीब थी।

यूक्रेन के लिए नए सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा

वाशिंगटन ने गुरुवार को यूक्रेन के लिए एक नए सैन्य सहायता पैकेज की भी घोषणा की है, जिसमें टैंक रोधी हथियार, वायु रक्षा मिसाइलें, नाइट वीजन उपकरण, विध्वंसक युद्ध सामग्री और ठंडे मौसम के लिए सैनिकों के लिए कपड़े शामिल हैं। पिछले हफ्ते रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि अमेरिका इस लड़ाई में गहराई तक जा रहा है। कीव को मिसाइलें देकर गलती कर रहा है।

Share:

Next Post

चुनाव आयोग का निर्देश : इन 5 राज्यों में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' पर लगेंगी रोक

Fri Oct 27 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । चुनाव आयोग (election Commission)ने गुरुवार को केंद्र सरकार (Central government)को निर्देश (Instruction)दिया कि वह 5 दिसंबर तक पांच राज्यों में अपनी प्रस्तावित (Proposed)”विकसित भारत संकल्प यात्रा” नहीं निकाले। चुनाव आयोग ने कैबिनेट सचिव राजीव गौबा लिखे एक पत्र में केंद्र से आगामी चुनाव वाले राज्यों और नागालैंड के तापी निर्वाचन […]