विदेश

कोरोना वायरस वैक्सीन Sputnik-V 91.4 प्रतिशत प्रभावी पाई गई

गमलाया रिसर्च सेंटर और रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (IDIF) ने एक बयान में कहा कि पहली खुराक देने के 21 दिनों के बाद फाइनल कंट्रोल प्वाइंट डेटा का एनालिसिस करने के बाद उसका कैलकुलेशन किया गया है. ऐसे वक्त में जब फाइजर को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अमेरिका समेत कई देशों ने मंजूरी दे दी है, रूसी वैक्सीन Sputnik- V को लेकर यह अच्छी खबर सामने आई है. ट्रायल परीक्षण के आंकड़ों का विश्लेषण के मुताबिक, कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक-V 91.4 प्रतिशत प्रभावी पाई गई है. टीका बनाने वाली कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक स्पुतनिक-वी की पहली खुराक को देने के 21 दिनों बाद प्राप्त डेटा का विश्लेषण किया गया, जिसमें इस वैक्सीन को 91.4 प्रतिशत प्रभावी पाया गया. डेटा का यह विश्लेषण 22714 वॉलंटियर पर किया गया, जिन्हें स्पुतनिक-वी की पहली और दूसरी खुराक दी गई थी. स्पुतनिक-वी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार तीसरे और अंतिम डेटा विश्लेषण में वैक्सीन को एडवांस तौर पर 90% से अधिक प्रभावी पाया गया.

गमलाया रिसर्च सेंटर और रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (IDIF) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पहली खुराक देने के 21 दिनों के बाद फाइनल कंट्रोल प्वाइंट डेटा का एनालिसिस करने के बाद उसका कैलकुलेशन किया गया है. वैक्सीन स्पूतनिक- V का फाइनल कंट्रोल प्वाइंट के प्रभावकारिता का विश्लेषण प्लेसेबो समूह (62 मामलों) और टीका समूह (16 मामलों) में पहचाने गए 78 पुष्ट मामलों के आधार पर किया गया था. टीका समूह के लिए प्लेसबो समूह का अनुपात 1 से 3 था.

अमेरिका में सोमवार को कोरोना वायरस वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर अमेरिका और दुनिया के लोगों को बधाई दी है. न्यूयार्क में हेल्थ वर्कर को फ़ाइज़र का पहला कोराना वैक्सीन दिया गया है. लॉन्ग आइलैंड जेविश मेडिकल सेंटर में तैनात नर्स सैंड्रा लिंडसे को लाइव टीवी पर वैक्सीन दी गई. लिंडसे ने बताया, ”आज मुझे उम्मीद नजर आ रही है.” फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बौरला ने कहा कि टीका लेने वाले पहले कुछ लोगों में वह भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा, ”अगर टीका बनाने वाली कंपनी का सीईओ इसे लेगा तो लोगों का टीका में भरोसा बढ़ेगा.”

Share:

Next Post

मंगलवार का राशिफल

Tue Dec 15 , 2020
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.32, सूर्यास्त 05.32, ऋतु – शीत अगहन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, मंगलवार, 15 दिसम्बर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]