बड़ी खबर

रूस का मून मिशन फेल, लूना-25 चंद्रमा पर हुआ क्रैश, भारत के चंद्रयान-3 से थी टक्कर

मॉस्को: रूस (Russia) का महत्वकांक्षी मून मिशन लूना-25 (Luna-25 Moon Mission) असफल (Fail) हो गया है. रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस (Roscosmos) ने रविवार को बताया कि लूना-25 अंतरिक्ष यान इच्छित कक्षा की बजाय अनियंत्रित कक्षा में चले जाने के बाद चंद्रमा (Moon)से टकराकर नष्ट हो गया.


बता दें कि लूना-25 की टक्कर भारत (India) के चंद्रयान-3 (Chndrayaan-3) से थी. उसे भी चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करना था, लेकिन मिशन असफल रहा. यह 47 वर्षों के बाद रूस का पहला मून मिशन था.

Share:

Next Post

हत्या के प्रयास में 2 माह से फरार आरोपी थाना खजराना की कार्यवाही में गिरफ्तार, आरोपी के विरुद्ध पहले से पंजीबद्ध हैं एक दर्जन अपराध

Sun Aug 20 , 2023
आरोपी को रासुका में किया गया निरुद्ध भेजा भोपाल जेल शातिर आरोपी ने अपने दो भतीजों के साथ मिलकर ऑपरेशन ब्लेड से किया था फरियादीया पर जानलेवा हमला आरोपी पूर्व में भी इंदौर शहर के विभिन्न थानों में हो चुका बंद इन्दौर: शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश श्रीमान […]