डेस्क: अमेरिकी सैन्य परिवहन (US Military Transport) विमान सी-17 ग्लोबमास्टर III करीब 119 भारतीय नागरिकों (Indian Citizens) को लेकर आज शनिवार रात 10 बजे अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Amritsar International Airport) पर उतरेगा. इससे पहले अमेरिका का एक सैन्य विमान भारत के विभिन्न राज्यों के 104 अवैध प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा था. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अवैध प्रवासियों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई पर अब उमा भारती की प्रतिक्रिया आई है.
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेत्री उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, “अमेरिका से वापस भेजे गए अवैध प्रवासी भारतीयों को जिस तरह से हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर वापस भेजा गया वह बेहद शर्मनाक एवं मानवता के लिए कलंक है.” वहीं अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, “यह निर्दयता एवं हिंसक मनोवृति रेड इंडियंस के एवं अमेरिका में बसे हुए अफ्रीकी मूल के लोगों के मामले में अमेरिका की सरकारों ने कई बार दिखाई है.”
उमा भारती ने अपने तीसरे ट्वीट में कहा, “जब उनको हवाई जहाज से ही भेज रहे थे, हथकड़ी बेड़ी में उनको जकड़ कर रखना, अमेरिकी शासन की क्रूरता एवं अमानवीयता को दर्शाता है. अवैध तरीके से किसी देश में घुसना अपराध है, उसकी सजा के प्रत्येक देश में अपने कानून के अनुसार प्रावधान हैं किंतु ऐसी क्रूरता इस भूमंडल पर महापाप है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved