देश

लालू परिवार पर भड़के साधु यादव, बोले- समय रहते सुधर जाएं वरना सबकी पोल खोल दूंगा

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव बीती नौ दिसंबर को अपनी पुरानी दोस्त रेचेल के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए थे। इसे लेकर तेजस्वी के मामा साधु यादव ने उनकी आलोचना की थी और कहा था कि तेजस्वी ने यादव परिवार के बाहर शादी करके हमारे समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। साधु की इस टिप्पणी पर तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और बड़ी बहन रोहिणी आचार्य ने तो साधु को कंस मामा तक बता दिया था।

अब रविवार को साधु ने फिर से लालू परिवार को निशाने पर लिया है और तेज प्रताप को चेतावनी दी है। शनिवार को तेज प्रताप ने साधु यादव की आपत्ति के बाद एक ट्वीट में कहा था कि एक बार बिहार आने के बाद मैं उत्तर दूंगा। तेज प्रताप ने इस ट्वीट में यह भी लिखा था कि बूढ़े-बुजुर्गों को औकात में रहना सीखना चाहिए। पाजामा से बाहर आने की कोई जरूरत नहीं है। अब साधु ने इसे लेकर कहा है कि लालू परिवार को समय रहते सुधर जाना चाहिए वरना सबकी पोल खोल दूंगा।

‘तस्वीरें मेरे पास आ गई हैं, समय रहते सुधर जाएं’
साधु यादव ने कहा, कोलकाता और आंध्र प्रदेश से तस्वीरें आ गई हैं। सब मेरे फोन में सेव हैं। अगर लालू परिवार नहीं सुधरता है तो ये तस्वीरें सबके सामने लाऊंगा। वहीं, तेज प्रताप को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि जिससे खुद की शादी हुई उसे तो रख नहीं पाए और हमको उपदेश दे रहे हैं। तेजस्वी की शादी को लेकर साधु ने कहा कि शादी करनी ही थी तो डंके की चोट पर ढोल-नगाड़े के साथ करते। अब समाज के लोग कह रहे हैं कि आपके भतीजे ने ये क्या कर दिया।


रोहिणी की ‘कंस मामा’ वाली टिप्पणी पर यह बोले
इसके साथ ही रोहिणी आचार्य की ‘कंस मामा’ वाली टिप्पणी पर साधु यादव ने कहा कि जब उनके बाल-बच्चे होंगे तब तेजस्वी और तेज प्रताप भी उनके लिए कंस हो जाएंगे। सिंगापुर में रहने वाली रोहिणी ने एक ट्वीट में कहा था, ‘समाज में आज भी कंस मौजूद हैं। ये उन्होंने सिद्ध किया है। अगर संबंध रखना चाहते हैं तो कृष्ण बनिए।’ वहीं, तेज प्रताप यादव को बहुरूपिया बताते हुए साधु ने कहा कि वह कभी शंकर बन जाते हैं तो कभी कृष्ण। क्या कृष्ण चूड़ी पहनते थे, क्या साड़ी पहनते थे। 

यादव नहीं अब ईसाई समुदाय से वोट मांगें तेजस्वी
इससे पहले शुक्रवार को साधु ने कहा था कि तेजस्वी चुनाव में यादवों के वोट चाहते हैं लेकिन शादी एक ईसाई लड़की से की है। अब उन्हें चंडीगढ़ और केरल चले जाना चाहिए और ईसाई समुदाय से वोट मांगने चाहिए। उनके लिए बिहार में कुछ नहीं बचा है। इसके एक दिन बाद शनिवार को साधु ने फिर लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि ये लोग 10-12 साल से मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। आप शादी करने के लिए स्वतंत्र हैं, मुझे कोई आपत्ति नहीं है।

Share:

Next Post

अमेरिका में बवंडर आने से 100 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका

Sun Dec 12 , 2021
वाशिंगटन । दक्षिणी अमेरिका के अरकंसास, इलिनोइस, केंटकी, मिसौरी और टेनेसी (South America’s Arkansas, Illinois, Kentucky, Missouri and Tennessee) राज्यों सहित मिडवेस्ट (Midwest) में आए तूफान (Tornado) ने तबाही मचाई है, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों (More than 100 people) के मारे जाने की आशंका (Feared Dead) है। इस तूफान में हजारों लोगों के घरों […]