इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सड़कें चकाचक करने के लिए सफाई कर्मियों ने संभाला मोर्चा

  • राजवाड़ा से लेकर कई प्रमुख मार्गों पर चला विशेष सफाई अभियान

इंदौर (Indore)। कल धुलेंडी (dhulendi) के चलते शहरभर में जमकर होली मनी और प्रमुख सडक़ों (Money and Major Streets) पर कचरे से लेकर गुब्बारों की थैलियां और रंग (bags and colors) बिखरे थे, जिन्हें साफ करने के लिए आज सुबह से नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मोर्चा संभाला और कुछ ही घंटों में फिर सडक़ें चकाचक कर दी गर्इं।

राजवाड़ा, गोराकुंड, मल्हारगंज, जवाहर मार्ग, आड़ा बाजार से लेकर कृष्णपुरा छत्री और पलासिया, रीगल तक कई जगह रंगों से सडक़े खराब हो गई थीं और इसके लिए कल शाम को ही निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीमों को सुबह पांच बजे से अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। राजवाड़ा पर अतिरिक्त टीमें लगाकर वहां सफाई व्यवस्था शुरू की गई।


इसके साथ ही आसपास के अन्य इलाकों में भी सडक़ पर पड़े गुब्बारे और अन्य कचरा हटाने के साथ-साथ पूरे मार्ग को चकाचक किया गया। अधिकारियों के मुताबिक मध्य क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में सुबह से सफाई अभियान तेजी से चलाया गया और आठ से नौ बजे तक अभियान पूरा कर लिया गया था। हालांकि कल शाम को ही कुछ क्षेत्रों में अभियान शुरू किया गया था, लेकिन मध्य क्षेत्र में देर शाम तक होली मनने के चलते आज तडक़े यह अभियान शुरू किया गया।

Share:

Next Post

दुनिया की सबसे सस्ती EV कार लांच करने वाले हैं Elon Musk

Thu Mar 9 , 2023
वाशिंग्‍टन (Washington)। दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) जल्‍द ही दुनिया की सबसे सस्‍ती इलेक्‍ट्रानिक (EV) कार बाजार में उतारने का प्‍लान बना रहे हैं। बाजार सूत्रों का कहना है कि इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल पर काम कर रही है। […]