जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

सहारा इंडिया चोरी छुपे बेचने जा रहा था जमीन

  • जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं सौरभ नाटी शर्मा ने जिला पंजीयक को सौंपा अप्पति पत्र

जबलपुर। निवेशक अभिकर्ता हितकारी संघ के संरक्षक सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि जैसा कि तेवर और छितापर में सहारा इंडिया की लगभग 100 एकड़ जमीन है। जिसे सहारा चोरी छुपे बेचने जा रहा था। जैसे ही सुबह ये जानकारी हमारे संघ को लगी तत्काल सभी साथियों के साथ रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे और सहारा के रजिस्ट्री करने आए सभी लोग भाग खड़े हुए। तत्पश्चात संघ के मर्दर्शक एवं संरक्षक जगत बहादुर सिंह के साथ दोपहर 2 बजे जिला पंजीयक कार्यालय कलेक्ट्रेट में सभी संघ के साथियों के साथ पहुँच कर अप्पति पत्र दिया गया।


महापौर ने रजिस्ट्रार से सहारा की होने जा रही रजिस्ट्री के पर जानकारी मांगते हुए कहा कि इसकी रजिस्ट्री इसके कौन कर रहा है, किसके नाम से चैक बनेगा आदि जानकारी मांगी।जिस पर जिला पंजीयक सुभाष कुमार अहीरवाल ने 1 घंटे के अंदर सभी जानकारी संघ को देना का आश्वासन दिया है।इस दौरान मुख्य रूप से जगत बहादुर सिंह, कुंदन विश्वकर्मा, राकेश गुप्ता, जितेंद्र साहू, आशीष चौबे, राजेश साहू, कमलेश गुप्ता, राजकुमार सिंगारा, आशीष जैन, नीरज गुप्ता, अजय सोंधिया, जिनेन्द्र जैन, नरेंद्र जैन, संतोष साहू, सुशील चौरसिया, राजकुमार अग्रहरि, मुकेश रजक, अंकित जैन, मुकेश साहू, राकेश विश्वकर्मा, मनोज पटेल, गोविंद दीक्षित, रवि अहिरवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share:

Next Post

पमरे के अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल मामले में कई अधिकारियों के शामिल होने की आ रही बू

Fri Apr 21 , 2023
शहपुरा भिटौनी रेलवे लोहा चोरी मामला एसएससी को कोर्ट से मिली जमानत, आरपीएफ को मिली सीपीडब्ल्यूआई की रिमांड जबलपुर। जबलपुर मंडल समेत पश्चिम मध्य रेलवे जोन ने अपने तीनों मंडल में रेलवे ट्रैक के आसपास पड़ा लोहे का रिकार्ड तैयार किया। इसके लिए मंडल से गुजरने वाली रेलवे की पटरियों के ऊपर ड्रोन उड़ाकर इसका […]