देश मध्‍यप्रदेश मनोरंजन

मप्र के साहिल आदित्य अहिरवार बने KBC 13 के करोड़पति

मुंबई। ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) इस सीजन का दूसरा करोड़पति मध्य प्रदेश के रहने वाले साहिल आदित्य अहिरवार (Sahil Aditya Ahirwar) बन गए हैं। उन्‍होंने गुरूवार को ‘केबीसी 13’ (KBC 13) में हॉट सीट पर बैठकर सभी सवालो के सही उत्‍तर देते हुए एक करोड़ की राशि जीत ली है। साहिल ने जबरदस्त गेम खेला और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अपने ज्ञान के साथ-साथ शरारती अंदाज से भी चौंका दिया।



बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले साहिल आदित्य अहिरवार 1 करोड़ रुपये जीतने वाले ‘केबीसी 13’ के दूसरे कंटेस्टेंट बन चुके हैं , हालांकि उन्‍होंने 7 करोड़ के सवाल पर गेम को क्विट कर दिया ।


आज खेले गए ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में साहिल आदित्य का कहना है कि वह आईएएस बनना चाहते हैं और बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। साहिल ने बताया कि वह घर में इकलौते कमाने वाले हैं। उनकी सैलरी सिर्फ 15 हजार है और पिता एक गार्ड की नौकरी करते हैं। कम पैसों के कारण उन्हें बहुत कष्ट से दिन बिताने पड़ते हैं। उन्‍होंने कहा कि इन पैसों से वे घर की आवश्‍यकताएं और पढ़ाई पर खर्च कर सकेंगे।

Share:

Next Post

हॉकी चैंपियनशिपः मप्र अकादमी की लगातार दूसरी जीत

Fri Oct 22 , 2021
हुबली, सैल्यूट, महाराजा, एसजीपीसी और वैदीपट्टी अकादमी ने भी जीते अपने मुकाबले भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खेली जा रही प्रथम जूनियर बालक इंटर अकादमी नेशनल हॉकी चैंपियनिशप-2021 के चौथे दिन गुरुवार को छह मुकाबले खेले गए। इनमें से एक मुकाबले में मप्र हॉकी अकादमी ने अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए […]