मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (saif ali khan) ने तेलुगू सिनेमा (telugu cinema) की तारीफ की। दरअसल, सैफ तेलुगू फिल्म ‘देवरा’ (‘Devra’) में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर भी हैं और ये फिल्म 27 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में सैफ ने ‘देवरा’ के प्रमोशन के दौरान, तेलुगू सिनेमा को बॉम्बे के एक्टर्स का फ्यूचर बताया।
सैफ को थी इस बात की चिंता
सैफ ने आगे कहा, “मुझे लैंग्वेज की चिंता थी, लेकिन इन्होंने (फिल्म के निर्देशक कोराटाला शिवा) कहा कि बस आ जाओ। ये बहुत आसान है।चिंता मत करो, तो मैं पहुंच गया। इन्होंने मुझे सबसे पैशनेट नरेशन दिया। आम तौर पर, जब कोई फिल्म की कहानी सुनाता है तो मेरा ध्यान भटक जाता है। मुझे नींद आने लगती है। मुझे लगता है कि इससे बेहतर तो मैं खुद पढ़ लूं। लेकिन जब ये नरेशन दे रहे थे तब मजा आ गया।” बता दें, इस फिल्म में सैफ और जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर भी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved