• img-fluid

    सैफ अली खान ने ‘देवरा’ के प्रमोशन के दौरान तेलुगू फिल्मों को बॉम्बे के एक्टर्स का भविष्य बताया

  • September 17, 2024

    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (saif ali khan) ने तेलुगू सिनेमा (telugu cinema) की तारीफ की। दरअसल, सैफ तेलुगू फिल्म ‘देवरा’ (‘Devra’) में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर भी हैं और ये फिल्म 27 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में सैफ ने ‘देवरा’ के प्रमोशन के दौरान, तेलुगू सिनेमा को बॉम्बे के एक्टर्स का फ्यूचर बताया।



    क्या बोले सैफ अली खान?
    सैफ अली खान ने संदीप रेड्डी वंगा को दिए इंटरव्यू में कहा, “सबसे पहली बात, जब मुझे इस फिल्म के लिए कॉन्टेक्ट किया गया, ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी। मुझे हैदराबादी सिनेमा बहुत पसंद है और मुझे लगता है कि ये बहुत सारे इंडियन…मेरा मतलब है कि बॉम्बे के एक्टर्स का भविष्य है। मैं अपने आपको बहुत लकी मानता हूं कि मुझे इस फिल्म का ऑफर मिला, लेकिन मुझे एक ही बात की चिंता थी।”

    सैफ को थी इस बात की चिंता
    सैफ ने आगे कहा, “मुझे लैंग्वेज की चिंता थी, लेकिन इन्होंने (फिल्म के निर्देशक कोराटाला शिवा) कहा कि बस आ जाओ। ये बहुत आसान है।चिंता मत करो, तो मैं पहुंच गया। इन्होंने मुझे सबसे पैशनेट नरेशन दिया। आम तौर पर, जब कोई फिल्म की कहानी सुनाता है तो मेरा ध्यान भटक जाता है। मुझे नींद आने लगती है। मुझे लगता है कि इससे बेहतर तो मैं खुद पढ़ लूं। लेकिन जब ये नरेशन दे रहे थे तब मजा आ गया।” बता दें, इस फिल्म में सैफ और जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर भी हैं।

    Share:

    बिहार : सांसद पप्पू यादव के पिता का निधन, बोले- ,'मेरी दुनिया उजड़ गई..मेरे सृजनकर्ता नहीं रहे!

    Tue Sep 17 , 2024
    पटना । बिहार (Bihar) के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (MP Pappu Yadav) के पिता चंद्र नारायण यादव (Father Chandra Narayan Yadav) का पटना AIIMS में निधन हो गया है. इसकी जानकारी खुद सांसद ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) में पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,’मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved