देश मनोरंजन

सैफ अली खान के पास है करोड़ों की संपत्ति, पटौदी पैलेस से लेकर स्विटजरलैंड हॉलीडे होम के है मालिक

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान इस समय परिवार संग मालदीव (Maldives) में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। जन्मदिन के मौके पर सैफ वहां जश्न मनाने गए हैं। इसमें कोई शक नहीं कि सैफ अली खान और उनका परिवार फिल्म इंडस्ट्री में काफी चर्चित रहता है। इनके दोनों छोटे बेटे, जेह और तैमूर, सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं।

सैफ अली खान की बात करें तो जहां उन्होंने फिल्मों से अच्छा नाम कमाया है, वहीं वह अपनी प्रॉपर्टीज को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान करीब 1120 करोड़ के मालिक हैं।

केवल मुंबई में ही नहीं, गुरुग्राम (हरियाणा) में पटौदी पैलेस, लग्जरी कार और स्विटजरलैंड में हॉलीडे होम भी है। हाल ही में सैफ ने बांद्रा वाले घर को साढ़े तीन लाख रुपये में किराए पर दिया है।

साल 1993 में बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले सैफ अली खान कई ब्रैंड्स का प्रमोशन और उन्हें एंडॉर्स करते नजर आते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ सालों में सैफ की प्रॉपर्टी 70 फीसदी बढ़ी है।

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को गाड़ियों का बहुत शौक है। इनके पास ऑडी, बीएमडब्लू 7 सीरीज, लेक्सस 470, मस्टांग, रेंज रोवर और लैंड क्रूजर जैसी गाड़ियां हैं जो काफी महंगी हैं।

हर गाड़ी की कीमत 50 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक की है। सैफ हर महीने तीन करोड़ के लगभग कमाई करते हैं। अपनी एक्टिंग के अलावा बतौर प्रोड्यूसर भी सैफ अली खान फिल्म से कमाई करते हैं।


सैफ बांद्रा में एक आलीशान घर में रहते थे, लेकिन अब वह घर बदल चुके हैं। सैफ के पहले वाले घर की कीमत 4.5 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है। इसके अलावा उनके पास मुंबई में दो बंगले भी हैं। दोनों की कीमत 6-6 करोड़ रुपये हैं।

वहीं, पटौदी पैलेस (Pataudi Palace) की बात करें तो उसकी कीमत 800 करोड़ रुपये है। यहां खास मौकों पर ही पूरा परिवार जमा होता है। यह पैलेस 10 एकड़ से ज्यादा जमीन में फैला हुआ है, जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा कमरे मौजूद हैं।

मुंबई में बंगले और फ्लैट्स के अलावा स्विट्जरलैंड(Switzerland) में भी सैफ अली खान का एक हॉलीडे होम है। सैफ एक फिल्म के लिए 6-7 करोड़ की डिमांड करते हैं। वहीं, ब्रैंड एंडॉर्समेंट के लिए यह 3-4 करोड़ रुपये की कीमत वसूलते हैं।

Share:

Next Post

इन शर्तों पर अफगानिस्तान में तालिबान राज को मान्यता दे सकता है भारत, आतंकवाद पर भी होगी बात

Wed Aug 18 , 2021
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान के राज को मान्यता देने के मसले पर भारत इस बार ‘देखो और इंतजार करो’ की रणनीति पर काम कर रहा है। 1996 से 2001 के दौरान तालिबान के राज को मान्यता देने वाले भारत ने इस बार अन्य लोकतांत्रिक देशों के साथ जाने का फैसला लिया है। भारत सरकार […]