आचंलिक

साधु-साध्वीगण का गाजे-बाजे से हुआ नगर प्रवेश

  • आयुषी छाजेड़ का आज वर्षीदान का वरघोड़ा निकला

आष्टा। 11 मार्च यानी शनिवार को आष्टा नगर की बेटी आयुषी छाजेड़ और मां अहिल्याबाई की नगरी इंदौर निवासी विजय कुंवर विराणी मानस भवन में सांसरिक जीवन त्याग कर वैराग्य के पद पर अग्रसर है उनकी दीक्षा मानस भवन में कल होगी आज शुक्रवार को आयुषी छाजेड़ वर्षीदान वरघोड़ा निकला जो कि शहर के सुभाष चौक से प्रारंभ हुआ और बड़ा बाजार, सिकंदर बाजार ,पुरानी सब्जी मंडी ,पुराना बस स्टैंड ,भोपाल इंदौर मार्ग, बस स्टैंड ,बुधवारा होते हुए मानस भवन पहुंचा। वरघोड़ा जुलूस में बड़ी संख्या में समाज जन शामिल हुए महिलाएं कतार में कलश लेकर चल रही थी।

साधु-संतों का नगर प्रवेश गाजे-बाजे के साथ हुआ
मालव गिरनार की पुण्यधरा आष्टा पर मालव मार्तण्ड परम पूज्य आचार्य भगवंत मुक्ति सागर सूरीश्वर महाराज, अचल मुक्ति सागर सूरीश्वर महाराज नगर की बेटी शासन दीपिका कुमारी आयुषी छाजेड़ एवं मां अहिल्याबाई की नगरी इंदौर निवासी विजय कुंवर विराणी को 11 मार्च को जैन भगवती दीक्षा प्रदान करेंगे। दीक्षा समारोह में शामिल होने अनेक साधु-संतों का नगर प्रवेश गाजे-बाजे के साथ हुआ।


दीक्षा समारोह के हजारों साक्षी बनेंग
श्रीसंघ के महासचिव अभिषेक सुराणा ने बताया कि परम पूज्य साध्वी वर्मा पदमलता श्रीजी, पूर्णलता श्रीजी एवं नगर गौरव तत्व रुचि श्रीजी उक्त दोनों को दीक्षा समारोह में अपनी शुभ निश्रा प्रदान करेंगी।इस गौरवशाली पल के हजारों श्रद्धालु साक्षी बनेंगे। दीक्षा विधि 11 मार्च को सुबह 10 बजे से मानस भवन में शुरू होगी। दीक्षा हेतु 12 दिवसीय कार्यक्रम श्री महावीर स्वामी श्वेतांबर जैन मंदिर गंज,श्री सीमंधर जिनदत्त धाम दादावाड़ी एवं मालव गिरनार आष्टा तीर्थ पर आयोजित किए गए। आचार्य भगवंतो का एवं दीक्षा महोत्सव निमित्त साध्वी भगवंत मंडल का नगर प्रवेश हुआ। आचार्य श्री मुक्तिसागर सूरीश्वर महाराज साहब आदि ठाणा 3 का नगर प्रवेश जुलूस किला मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मानस भवन परिसर में पहुंचा। वहां आचार्य भगवंत ने आशीष वचन दिए।

आयुषी छाजेड़ का वर्षीदान का वरघोड़ा मैं यह भी रहे मौजूद
आयुषी छाजेड़ के वर्षी दान वरघोड़ा में प्रमुख रूप से समाज के वरिष्ठ पारसमल सिंगी, नवनीत संचेती, निर्मल राका, समाज अध्यक्ष पवन सुराणा, क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, विधायक प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व नप अध्यक्ष कैलाश परमार, पूर्व नप अध्यक्ष डॉ मीना सिंगी, उपाध्यक्ष विनीत सिंगी, निर्मल देशलहरा, दिनेश सुराणा, अभिषेक सुराणा, पुखराज मेहता, अतुल सुराणा, प्रभात धारीवाल ,राहुल चतुर्मुखा, आलोक बोहरा, डॉक्टर हेमंत वर्मा ,पूनम वर्मा इंदौर ,कमल पहलवान मेहतवाड़ा,अजीत सिंह, कृपाल सिंह मालवीय, प्रदीप प्रगति, मोहन अजनोदिया, सोहन शर्मा, अनिल प्रगति, अनिल धनगर, शुभम शर्मा, सुरेंद्र परमार, राज परमार, पल्लव प्रगति, दिव्यांश प्रगति सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं ,जनप्रतिनिधि, नागरिक गण शामिल रहे।

Share:

Next Post

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका महासंघ ने दस सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

Sat Mar 11 , 2023
सीहोर। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका महासंघ ने प्रधानमंत्री एवं मु यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा। महासंघ की अध्यक्ष ऊषा राठौर ने ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि भारत सरकार के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग में एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत देशभर में लगभग 14 लाख आंगनबाड़ी केन्द्र है, […]