उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

महंत नरेंद्र गिरी की मौत से उज्जैन के संतों में शोक

उज्जैन। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri, President of All India Akhara Parishad) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका शव फंदे पर लटका हुआ मिला है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। उनकी मौत से (Ujjain) स्थानीय संतों में शोक व्याप्त है।



सिंहस्थ 2016 में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के बाघमबरी मठ में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका हुआ उनका शव मिला है। मौत की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि हरिद्वार कुंभ में नरेंद्र गिरी को कोरोना हो गया था बाद में वह रिकवर भी हो गए थे। नरेंद्र गिरी की मौत के बाद साधु समाज में हड़कंप मच गया है। फिलहाल अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि मौत की वजह क्या है।

Share:

Next Post

एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे देश के अगले वायुसेना प्रमुख

Tue Sep 21 , 2021
नई दिल्‍ली। भारत सरकार ने मंगलवार को भारतीय वायु सेना के प्रमुख (Chief of Indian Air Force) की घोषणा कर दी है। वायुसेना के अगले सेना अध्यक्ष एयर मार्शल वीआर चौधरी (Army Chief Air Marshal VR Choudhary) होंगे। वर्तमान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। एयर मार्शल वीआर […]