टेक्‍नोलॉजी

64 MP कैमरें वाले Asus ROG Phone 5 फोन की बिक्री इस दिन से शुरू, जानें क्‍या है खास

इलेक्‍ट्र‍ानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Asus के नए गेमिंग फोन ROG Phone 5, ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate (Limited) के साथ पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया गया था। अब फोन Asus ROG Phone 5 की सेल के बारे में जानकारी मिल गई है। Asus ROG Phone 5 के दो वेरियंट की बिक्री 15 अप्रैल से फ्लिपकार्ट से होगी। इस तीनों फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली सैमसंग की एमोलेड डिस्प्ले है जिसे लेकर दावा है कि यह डिस्प्ले ROG Phone 3 के मुकाबले 23 फीसदी ब्राइट है। ROG Phone 5 में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक और 16,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate को भी लिस्ट किया गया है, लेकिन इनकी बिक्री को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Asus ROG Phone 5 की कीमत



Asus ROG Phone 5 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 57,999 रुपये है। Asus ROG Phone 5 Pro के 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये है। वहीं Asus ROG Phone 5 Ultimate को 18 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 79,999 रुपये है। Asus ROG Phone 5 को फैंटम ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट कलर ग्लॉसी फिनिश के साथ लॉन्च किया गया है। ROG Phone 5 Pro को फैंटम ब्लैक शेड और ROG Phone 5 Ultimate को स्टॉर्म व्हाइट मैट फिनिश में खरीदा जा सकेगा। ROG Phone 5 के अलावा कंपनी ने ROG Kunai 3 गेम पैड भी लॉन्च किया है जिसके साथ प्रोफेशनल डॉक, ROG क्लिक और लाइटिंग आर्मर केस है।

Asus ROG Phone 5 स्‍मार्टफोन खास फीचर्स
फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित ROG UI और ZenUI कस्टम इंटरफेस दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2448 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1200 निट्स है। फोन में DC Dimming का सपोर्ट है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 660 GPU, 18 जीबी तक LPDDR5 रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन को नई थर्मल डिजाइन के साथ पेश किया गया है जिसे GameCool 5 नाम दिया गया है। फोन में एयरट्रिगर 5 है, डुअल फ्रंट फायरिंग स्पीकर, मल्टीमीडिया एंटीना वाई-फाई, और क्वॉड माइक न्वाइज कैंसिलेशन है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.0, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-सी पोर्ट (एक नीचे और एक साइड में) और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें एक pogo पिन कनेक्टर भी है। फोन के बैक पैनल पर RGB लाइट भी है।

Asus ROG Phone 5 फोन कैमरा और बैटरी फीचर्स
कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX686 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Asus ROG Phone 5 में 6000mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 238 ग्राम है।

Share:

Next Post

निजीकरण के लिए 5 सरकारी बैंक हुई शॉर्टलिस्‍ट, 14 अप्रैल को होगा फैसला

Sat Apr 10 , 2021
नई दिल्ली। सरकार पहले चरण में कम से कम दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) का निजीकरण (Privatization) कर सकती है. सरकार सूत्रों ने बताया कि अगले सप्ताह नीति आयोग (Niti Ayog), भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और वित्त मंत्रालय (Finance ministry) के वित्तीय सेवाओं और आर्थिक मामलों के विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक है. […]