खेल

सलमान बट किंग कोहली को मानते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो रूट से बेहतर कप्तान, बताई यह वजह

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली और जो रूट की कप्तानी को लेकर तुलना की है। इस दौरान उन्होंने यह बताया कि कंगारू टीम के खिलाफ खेलते हुए कप्तानी करने में कौन बेहतर कप्तान है। सलमान का यह बयान ब्रिस्बेन टेस्ट में इंग्लैंड को मिली 9 विकेट की शर्मनाक हार के बाद आया है। इस दौरान सलमान बट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर विराट कोहली की सकारात्मक बॉडी लैंग्वेज को लेकर उनकी तारीफ की।

विराट के पास पॉजिटिव एटिट्यूड
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सकारात्मक बॉडी लैंग्वेज की जरूरत होती है जो विराट के पास है। उन्होंन आगे कहा, कंगारू टीम को चुनौती देने के लिए विराट के पास पॉजिटिव एटिट्यूड है और उनका यह इरादा मैदान पर काफी कारगर साबित होता है।


सलमान के मुताबिक, जब प्रतिद्वंदी टीम के खिलाफ आक्रामक दृष्टिकोण की बात आती है तो विराट कोहली इस मामले में जो रूट से काफी आगे हैं, ब्रिस्बेन टेस्ट में जब इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संघर्ष कर रही थी तो उनके चेहरे पर साफ तनाद दिख रहा था, लेकिन ऐसा तनाव हम विराट के चेहरे पर नहीं देख सकते। मैदान पर विराट का दृष्टिकोण और इरादा जो रूट से काफी बेहतर है खासकर उस समय जब वह ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला कर रहे हों।

इंग्लैंड एकतरफा हारा ब्रिस्बेन टेस्ट
एशेज सीरीज के तहत ब्रिस्बेने में खेले गए आठ दिसंबर से पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर एकतरफा जीत दर्ज की। इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 147 और दूसरी में 297 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग्स में 425 रन रन बनाए थे। इस तरह कंगारू टीम को मैच जीतने के लिए 20 रनों का टारगेट मिला जो उसने एलेक्स कैरी का विकेट खोकर पूरा कर लिया। ब्रिस्बेन टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 16 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा जो डे/नाइट टेस्ट मैच होगा।

Share:

Next Post

टेगा इंडस्ट्रीज के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 67 फीसदी बढ़त के साथ शेयर बाजार में हुआ लिस्ट

Mon Dec 13 , 2021
नई दिल्ली। खनन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टेगा इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों को जोरदार फायदा पहुंचाया है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को टेगा के शेयर बाजार में लिस्ट हुए। बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 67.77 फीसदी बढ़त के साथ 753 रुपये पर हुई। इसके साथ ही एनएसई पर इसके शेयर 760 रुपये पर सूचीबद्ध […]