मनोरंजन

सलमान खान को बॉम्बे HC से नहीं मिली राहत! मानहानि केस में कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

नई दिल्ली। बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay high court) ने सलमान खान (Salman Khan) के मानहानि केस में उनकी याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया है। दरअसल, मुंबई की एक अदालत ने पनवेल में सलमान के फार्म हाउस के पड़ोसी केतन कक्कड़ के खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे (defamation lawsuits) में अंतरिम राहत (interim relief) देने से इनकार कर दिया था, जिसके खिलाफ दबंग खान ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मंगलवार को हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। फैसला जल्द सुनाया जाएगा। बता दें कि मुंबई (Mumbai) के एक सेशन कोर्ट ने पहले केतन कक्कड़ के खिलाफ रेस्ट्रेनिंग ऑर्डर देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद सलमान ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख लिया था। मंगलवार को हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। फैसला जल्द सुनाया जाएगा।



क्या है मामला
बता दें कि ये केस केतन के खिलाफ है जिन्होंने एक्टर और उनके परिवार को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे जिसे सलमान ने मानहानिकारक बताया था। हाई कोर्ट को अपनी याचिका में सलमान ने कहा था कि केतन के पोस्ट न केवल उनके खिलाफ अपमानजनक हैं बल्कि सांप्रदायिक रूप से पक्षपाती हैं और सांप्रदायिक विभाजन भी पैदा करते हैं।

बता दें कि सलमान के पास पनवेल में 100 एकड़ का फार्म है और बगल की संपत्ति केतन के पास है। केतन का दावा था कि सलमान और उनके परिवार फार्म में गलत और अवैध काम करते हैं।

केतन का दावा
केतन ने दावा किया है कि 1995 के आसपास, उन्होंने और उनकी पत्नी ने सलमान के फार्महाउस के पास प्लॉट लिया था। उन्होंने कहा कि उन्हें आवंटित भूमि का भूखंड कथित तौर पर महाराष्ट्र वन विभाग द्वारा सलमान के इशारे पर और मिलीभगत से रद्द कर दिया गया था। उन्होंने दावा किया कि उनके प्लॉट में एंट्री और एग्जिट, सलमान द्वारा किए गए एक गेट का निर्माण करके अवैध रूप से ब्लॉक कर दिया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सलमान और उनके परिवार ने प्लॉट पर बनाए गए एक गणपति मंदिर को हड़प लिया।

सलमान की फिल्में
सलमान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह हाल ही में तेलुगु फिल्म गॉड फादर में नजर आए थे। हालांकि फिल्म में सलमान का कैमियो था। वहीं अब वह फिल्म किसी का भाई, किसी की जान, पठान और टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं।

Share:

Next Post

भारत में धूम मचानें आ गई BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 521 Km, जानें कीमत

Wed Oct 12 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय कार बाजार (Indian car market) में नई इलेक्ट्रिक कार BYD ATTO 3 लॉन्च हो गई है. दुनिया की अग्रणी न्यू एनर्जी व्हीकल निर्माता कंपनी BYD ने भारत की पहली स्पोर्टी बोर्न E-SUV, प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV, BYD-ATTO 3 पेश की. इसे e-platform 3.0 पर बनाया गया है. हालांकि कंपनी ने लॉन्च के दौरान […]