मनोरंजन

Radhe लीक हुई तो फूटा Salman Khan का गुस्सा, खुलेआम दे डाली धमकी

नई दिल्ली। एक्ट्रेस सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) के कई पाइरेसी (कॉपीराइट सामग्रियों की चोरी करने वाली) साइट पर लीक होने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार ने ऐसा करने वालों को साइबर सेल द्वारा कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

कुछ घंटों में ही हो गई लीक
यह एक्शन-ड्रामा फिल्म चुनिंदा थिएटरों और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग चैनल जी5 और जीप्लेक्स तथा डीटीएच सेवाओं पर 13 मई को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। हालांकि प्रभुदेवा के निर्देशन वाली यह फिल्म रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन अपलोड कर दी गई।

सलमान को आया गुस्सा
इस पर निराशा जताते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने शनिवार देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट शेयर किया और कहा कि किसी पाइरेटेड साइट पर फिल्म देखना ‘गंभीर अपराध’ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

कही ये बात
सलमान खान (Salman Khan) ने कहा, ‘हमने आपको अपनी फिल्म ‘राधे’ उचित कीमत 249 रुपये में देखने के लिए दी थी। इसके बजाय पाइरेटेड साइट पर गैरकानूनी रूप से राधे दिखाई जा रही है जो गंभीर अपराध है।’

होगी कार्रवाई
सलमान ने बताया कि साइबर शाखा इन अवैध पाइरेटेड साइट के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने आगाह किया, ‘कृपया पाइरेसी में भाग न लें नहीं, अन्यथा साइबर शाखा आपके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। कृपया समझिए कि साइबर शाखा के की कार्रवाई के साथ आप मुसीबत में फंस जाओगे।’

Share:

Next Post

मोदी सरकार ने 20 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन राज्यों को दी नि:शुल्क, इतना हो चुका टीकाकरण

Sun May 16 , 2021
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर जारी है. कोरोना वायरस के कारण हर रोज लाखों लोग देश में संक्रमित हो रहे हैं. वहीं कई लोगों की जान भी कोरोना के कारण जा रही है. इस बीच देश में कोरोना से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान भी जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य […]