मनोरंजन

Salman के पिता सलीम खान ने भी माना फिल्म Radhe अच्छी नहीं थी

कुछ समय पहले बॉलीबुड के दंबग अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की राधे (Radhe) ईद पर रिलीज हुई जिसके खूब चर्चे अब तक हो रहे हैं। जहां भाईजान के फैंस को ये फिल्म पसंद आई है तो वहीं ऐसे लोगों की भी कमी नहीं जिन्होंने इस फिल्म को सलमान के करियर की सबसे खराब फिल्म करार दिया है। यहां तक कि सलमान के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने भी फिल्म पर जो रिएक्शन दिया है उससे लोग काफी हैरान हैं।
सलीम खान ने कहा है कि राधे बिल्कुल भी अच्छी फिल्म नहीं है। इसके अलावा सलीम खान ने दबंग को एक अलग फिल्म और बजरंगी भाईजान को एक अच्छी और अलग फिल्म बताया है। इसी के साथ उन्होंने ये भी कह दिया – ‘राधे ग्रेट फिल्म नहीं है’, लेकिन वो सलमान का बचाव करना भी नहीं भूले। सलीम खान ने माना कि कमर्शियल सिनेमा से उम्मीद की जाती है कि हर शख्स को पैसा मिले और राधे के स्टेकहोल्डर को ये फायदा मिल रहा है।




सलीम खान से कहा कि आर्टिस्‍ट से लेकर प्रोड्यूसर, डिस्‍ट्रीब्यूटर, एग्‍जीबिटर और हर स्‍टेकहोल्‍डर को पैसे मिलने चाहिए जो सिनेमा खरीदता है, उसे तो हर हाल में पैसे मिलने चाहिए इसके चलते ही सिनेमा निर्माण और व्‍यवसाय का चक्र चलता रहता है। इस हिसाब से तो सलमान ने परफॉर्म किया है। इस फिल्‍म के स्‍टेकहोल्‍डर फायदे में हैं। बाकी राधे वैसी ग्रेट फिल्‍म तो नहीं है।

विदित हो कि ईद 2021 के मौके पर रिलीज हुई राधे को IMDb पर 10 में से 1.7 रेटिंग्स मिली है इसके अलावा फिल्म को कई मिक्स रिव्यू भी मिले हैं. राधे को प्रभुदेवा ने बनाया है इसमें सलमान खान के साथ रणदीप हुड्डा, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, गौतम गुलाटी और अन्य ने काम किया है। फिल्म का निर्माण सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस SKF तले हुआ है।

Share:

Next Post

दो दिन बाद केरल पहुंचेगा मानसून, मौसम विभाग ने जताई संभावना

Fri May 28 , 2021
नई दिल्ली। देश में मानसून(Monsoon) के आगमन को लेकर मौसम विभाग(weather department) ने संभावना जताई है। मौसम विभाग(weather department) के मुताबिक 31 मई को मानसून(Monsoon) केरल (Kerala)पहुंच सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग Indian Meteorological Department (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून(Southwest monsoon) के 31 मई को केरल तट से टकराने की संभावना है। अगर ऐसा […]