मनोरंजन

सलमान का फर्स्ट लुक आउट, अब ईद पर रिलीज नहीं होगी फिल्म, फैंस को झटका

मुंबई: सलमान खान (Slaman Khan) और कैटरीना कैफ की मच अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. मेकर्स इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिया है. फिल्म में पहले ईद 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. खुद सलमान खान और यशराज फिल्म्स ने इसकी अनाउंसमेंट की है. इसके साथ ही फिल्म से सलमान का एक पोस्ट भी शेयर किया गया है. यह ‘टाइगर 3’ का पहला पोस्टर है और इसमें सलमान की हल्की झलक देखने को मिल रही है.

सलमान खान ने जो पोस्टर शेयर किया है, इसमें उनकी आंखे और माथा दिख रहा है. उनका चेहा एक कपड़े से ढका हुआ है. पोस्टर दिवाली 2023 लिखा हुआ है. सलमान ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “टाइगर की नई रिलीज डेट है… यह है दिवाली 2023. टाइगर 3 को बड़े पर्दे पर वायआरएफ के 50 साल होने के साथ सेलिब्रेट करें. फिल्म हिंदी तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.”


वायआरएफ ने भी बिल्कुल इसी तरह का पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है. लेकिन कैटरीना कैफ ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “‘टाइगर और जोया दिवाली 2023 को आ रहे हैं.” ‘टाइगर 3’ ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ की अगली कड़ी है. ये दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं. फिल्मों में, सलमान भारतीय जासूस अविनाश सिंह ‘टाइगर’ राठौर की भूमिका निभाते आ रहे हैं. वहीं, कैटरीना कैफ के किरदार पाकिस्तानी जासूस जोया हुमैमी के प्यार में पड़कर शादी कर लेते हैं.

‘टाइगर 3 में शाहरुख का कैमियो
‘टाइगर 3’ में शाहरुख खान भी कैमियो करते दिखएंगे. जबकि सलमान ‘पठान’ में टाइगर के रूप में एक कैमियो करेंगे. ‘पठान’, शाहरुख की अपकमिंग फिल्म में है. ‘पठान’ के जरिए दोनों फिल्में एक यूनिवर्स क्रिएट कर रही हैं. जिसके बाद संभावना है कि शाहरुख और सलमान साथ एक लंबे स्क्रीन स्पेस में काम करेंगे.

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी सलमान
बता दें कि सलमान खान और शाहरुख खान इन दिनों दोनों अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. जहां सलमान ‘बिग बॉस 16’ के साथ-साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं शाहरुख ने हाल ही में एटली के ‘जवान’ के लिए चेन्नई शेड्यूल पूरा किया.

Share:

Next Post

खराब ATM से खुलने लगी लोगों की किस्मत, अचानक निकले डबल पैसे तो मच गई लूट

Sat Oct 15 , 2022
डेस्क: बिना मेहनत के जहां भी पैसे डबल होने की बात पता चलती है. लोग वहां खिंचे चले जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ उस एटीएम के साथ, जिसके गड़बड़झाले के चक्कर में लोग मालामाल होने लगे. आधे की उम्मीद में गए लोगों को दोगुने पैसे मिलने शुरु हुए तो ये बात शहर में आग […]