टेक्‍नोलॉजी

Samsung Galaxy A32 5G स्‍मार्टफोन की डिजाइन हूई लीक, जानें अन्‍य फीचर्स


Samsung Galaxy A32 5G स्मार्टफोन के बारे में पिछले काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में इस हैंडसेट का सपॉर्ट पेज लाइव हुआ, जिससे फोन के जल्द लॉन्च होने के संकेत मिले हैं। अब गैलेक्सी ए32 5G की ऑफिशल तस्वीरें लीक हुई हैं जिससे फोन के लुक और डिजाइन का खुलासा हुआ है।

गैलेक्सी ए32 5G की कुछ तस्वीरें WinFuture ने रिलीज की है। इन तस्वीरों में फोन को हर तरफ से देखा जा सकता है। इससे हैंडसेट के कलर वेरियंट की भी जानकारी मिली है। फोन का फ्रंट जाना-पहचाना है और इस पर नॉच दी गई है। रियर पैनल की डिजाइन में थोड़ा बदलाव हुआ है। फोन के रियर पर बांये कोने में वर्टिकल डिजाइन वाले ट्रिपल रियर कैमरे मौजूद हैं और यह मोटे बेज़ल के साथ आता है।

गैलेक्सी ए32 5G स्मार्टफोन को वाइट, ब्लैक, लाइट ब्लू और पर्पल कलर में देखा गया है। लीक तस्वीरों से फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होने का भी पता चला है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो गैलेक्सी ए32 5G में 6.5 इंच डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 720 प्रोसेसर दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व ऐंड्रॉयड 11 ओएस होने की भी जानकारी मिली है। हैंडसेट में रियर पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर होंगे। खबरों के मुताबिक, गैलेक्सी ए32 5G सैमसंग का अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा।

बता दें कि गैलेक्सी ए52 5G और गैलेक्सी ए72 5G पर भी सैमसंग काम कर रही है। फिलहाल गैलेक्सी ए32 5G के लॉन्च से जुड़ी कोई ऑफिशल जानकारी नहीं है लेकिन इसका सपॉर्ट पेज सैमसंग की ब्रिटेन और आयरलैंड की वेबसाइट पर लाइव हो चुका है। इसलिए उम्मीद है कि फोन्स को जल्द लॉन्च किया जाएगा।

 

Share:

Next Post

सर्दी जुकाम से हों रहें है परेंशान, यह घरेलू उपाय दिलाएंगे निजात

Mon Jan 11 , 2021
मौसम बदलने के साथ कई लोगों को बार-बार सर्दी-जुकाम और गला खराब होने की शिकायत रहती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो बार-बार सर्दी-जुकाम लगने की एक बड़ी वजह खराब इम्यूनिटी हो सकती है। ऐसे में लोग कई बार दवाईयां लेते हैं, तब भी उन्हें आराम नहीं मिलता है। बताया जाता है कि ऐसे में […]