टेक्‍नोलॉजी

Samsung Galaxy A52s जल्‍द देगा दस्‍तक, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मिलेगा बहुत कूछ


टेक कंपनी Samsung का लेटेस्‍ट Samsung Galaxy A52s स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी जानकारी टिप्सटर द्वारा दी गई है। यह फोन 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के साथ उपलब्ध कराया जाएगा और फोन की कीमत को भी ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए52एस फोन गीकबेंच पर भी लिस्ट हुआ है, जिसमें फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्राप्त होती है। यह फोन Samsung Galaxy A52 4G और Samsung Galaxy A52 5G फोन का ऑफशूट वेरिएंट हो सकता है, जो कि इस साल मार्च में लॉन्च हुए थे। फिलहाल सैमसंग गैलेक्सी ए52एस फोन के लॉन्च को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने 91Mobiles के कॉलेब्रेशन में जानकारी दी है कि Samsung Galaxy A52s फोन जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। टिप्सटर का दावा है कि यह फोन पहले यूरोपियन मार्केट में दस्तक देगा। फिलहाल फोन की लॉन्च तारीख को लेकर स्पष्टता सामने नहीं आई है। इसके साथ यह भी साफ नहीं है कि यह फोन दूसरी मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा भी या नहीं, जिसमें भारत भी शामिल है।



इसके अलावा, अग्रवाल ने यह भी जानकारी दी है कि सैमसंग गैलेक्सी ए52एस फोन में 128 जीबी स्टोरेज दिया जाएगा, जिसकी कीमत EUR 449 (लगभग 39,400 रुपये) होगी। टिप्सटर ने फोन के स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।

सैमसंग गैलेक्सी ए52एस फोन गीकबेंच पर मॉडल नंबर SM-A528B के साथ लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग में यह फोन एंड्रॉयड 11 के साथ लिस्ट है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह One UI आधारित होगा। साथ ही इसमें 8 जीबी रैम मिलेगा। इसके अलावा, फोन कथित रूप से ‘lahaina’ कोडनेम वाले प्रोसेसर से लैस होगा और सीपीयू की जानकारी से संकेत मिलते हैं कि यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर होगा जिसकी अधिकतम स्पीड 2.4GHz होगी। यह स्नैपड्रैगन 750 प्रोसेसर का अपग्रेड होगा, जो कि गैलेक्सी ए52 5जी में मौजूद है। सैमसंग गैलेक्सी ए52एस फोन का सिंगल कोर स्कोर 770 प्वाइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 2,804 प्वाइंट्स है।

Share:

Next Post

30 जुलाई को भारत में लॉन्‍च होगा Micromax का ये फोन, जानें किन खूबियों से होगा लैस

Thu Jul 29 , 2021
टेक कंपनी Micromax अपने लेटेस्‍ट व दमदार Micromax In 2b स्मार्टफोन भारत में 30 जुलाई को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसकी पुष्टि खुद कंपनी ने की है। यह फोन Flipkart पर टीज़ किया गया है, जिससे इसकी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्धता की कंफर्म होती है। साथ ही फोन के कुछ […]