टेक्‍नोलॉजी

50 MP कैमरे के साथ लॉन्‍च हुआ Samsung का तगड़ा 5G स्‍मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत

नई दिल्‍ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने नए 5जी फोन Samsung Galaxy A23 5G को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इस फोन को जापान में लॉन्च किया गया है। बता दें कि अगस्त में इस फोन को ग्लोबली पेश किया गया है। Samsung Galaxy A23 5G को जापान में कॉम्पैक्ट डिजाइन में पेश किया गया है। फोन में 5.8 इंच की TFT LCD डिस्प्ले मिलती है। फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलती है। फोन के साथ वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग भी मिलती है।

Samsung Galaxy A23 5G की कीमत
सैमसंग के इस फोन को ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर में पेश किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम के साथ 64 स्टोरेज को 32,800 जापानी येन यानी करीबन 19,000 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। हालांकि, Samsung Galaxy A23 5G के ग्लोबल वेरियंट को 6 जीबी रैम के साथ 128 स्टोरेज में भी पेश किया गया है, इसकी कीमत 9990 ताइवानी डॉलर यानी करीबन 26,437 रुपये है।


Samsung Galaxy A23 5G की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A23 5G को एंड्रॉयड 12 आधारित OneUI 4.1 के साथ पेश किया गया है। फोन में 5.8 इंच की एचडी प्लस TFT LCD डिस्प्ले है, जो 1560 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

Samsung Galaxy A23 5G का कैमरा
Samsung Galaxy A23 5G में सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A23 5G की बैटरी लाइफ
सैमसंग के इस फोन में 4,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन की अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm जैक दिया गया है। फोन के साथ ई-सिम का सपोर्ट भी मिलता है। फोन का वजन 168 ग्राम है।

Share:

Next Post

आफताब से पॉलीग्राफ टेस्ट में पूछे 18 सवाल, सच उगलवाने के लिए पुलिस के पास 4 दिन और शेष

Wed Nov 23 , 2022
नई दिल्‍ली । श्रद्धा वॉल्कर (shraddha walker) की मौत (Death) की गुत्थी सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मंगलवार को आरोपी आफताब (Aftab) का पॉलीग्राफ टेस्ट (polygraph test) किया. इसके चलते पुलिस आफताब को FSL लेकर गई. यहां आफताब करीब साढ़े तीन घंटे तक रहा. जानकारी के मुताबिक पहले आफताब का प्री-पॉलीग्राफ टेस्ट […]