टेक्‍नोलॉजी

भारत में धूम मचानें आ गए Samsung के दो धांसू स्‍मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने भारत में गैलेक्सी ए सीरीज के पांच नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें Galaxy A13/A23/A33 5G/A53 5G/A73 5G शामिल हैं, हालांकि इनमें से Galaxy A13/A23/A53 5G पहले ही लॉन्च हो चुके हैं लेकिन आधिकारिक एलान अब हुआ है। इनमें से Galaxy A73 5G 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है। इसके कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी मिलता है। इसके अलावा इस फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है। इसमें स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले भी है। आइए जानते हैं सभी फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में…

सभी फोन की कीमत
Samsung Galaxy A73 5G को औसम ग्रे, औसम मिंट और औसम व्हाइट कलर में खरीदने का मौका मिलेगा। इसकी प्री-बुकिंग जल्द शुरू होगी। Samsung Galaxy A33 5G को भी औसम ब्लैक, औसम ब्लू, औसम पीच और औसम व्हाइट शेड्स में खरीदा जा सकेगा। Samsung Galaxy A73 को 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज में खरीदा जा सकेगा। इस फोन की कीमत के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। Galaxy A53 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 34,499 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपये है। Galaxy A23 की शुरुआती कीमत 19,499 रुपये और Galaxy A13 की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। इन दोनों फोन को पिछले सप्ताह ही लॉन्च किया गया था लेकिन आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी।


Samsung Galaxy A73 5G की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A73 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 है। सैमसंग ने कहा है कि फोन को पांच सालों तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी ओ सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 800 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। Galaxy A73 5G में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन के साथ 8 जीबी तक रैम प्लस (वर्चुअल रैम) मिलेगी जिससे रैम 16 जीबी तक हो जाएगी।

Samsung Galaxy A73 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है। कैमरे के साथ ऑब्जेक्ट इरेजर टूल भी मिलेगा। इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Samsung Galaxy A73 5G में स्टीरियो स्पीकर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, हालांकि चार्जर साथ में नहीं मिलेगा।

Samsung Galaxy A33 5G की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A33 5G में भी एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 है। इसके साथ भी चार साल तक एंड्रॉयड अपडेट और पांच सालों तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें Exynos 1280 प्रोसेसर है। इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसके साथ OIS है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें स्टीरियो स्पीकर के साथ 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Share:

Next Post

अंतरराष्ट्रीय शांति की बात को अब हल्के में नहीं लिया जा सकता : जयशंकर

Tue Mar 29 , 2022
नई दिल्ली । भारत (India) के विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने मंगलवार को श्रीलंका (Sri Lanka) में कहा कि अंतरराष्ट्रीय शांति (International Peace) और सुरक्षा को बनाए रखने (Maintaining Safety) की बात अब हल्के में नहीं ली जा सकती (No longer be Taken Lightly) है। रूस-यूक्रेन युद्ध ने अंतरराष्ट्रीय अशांति को […]