भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कल से शुरू होगा संवत 2080

  • नवसंवत का नाम नल, राजा की कमान बुध के पास, शुक्र मंत्री

भोपाल। 22 मार्च से हिन्दी पंचांग का नया विक्रम संवत 2080 शुरू हो रहा है। इस नव संवत् का नाम नल है। इस नए वर्ष के राजा बुध हैं और मंत्री शुक्र हैं। पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि बुध और शुक्र की वजह से नववर्ष सभी के लिए शुभ रहेगा। इस वर्ष कर्कोटक नामक नाग रहेगा, तम नाम का मेघ बारिश करेगा। शुक्र के मंत्री होने से वैभव और संपत्तियों में बढ़ोतरी होगी। चैत्र नवरात्रि की अंतिम तिथि नवमी पर श्रीराम का प्रकट उत्सव मनाया जाएगा। नवरात्रि में श्रीराम चरित मानस का पाठ करना चाहिए और अपने इष्टदेव के मंत्रों का जप करना चाहिए। इस चैत्र में नवरात्रि की शुरुआत में गुरु अपनी राशि मीन में सूर्य के साथ रहेगा। शनि अपनी राशि कुंभ में है। शुक्र और राहु की युति मेष राशि में रहेगी। शनि की तीसरी पूर्ण दृष्टि शुक्र-राहु पर रहेगी। इस वजह से चैत्र नवरात्रि में तंत्र से जुड़े काम जल्दी सफल हो सकते हैं। ये नवरात्रि सभी को सफलता दिलाने वाली रहेगी। इस समय में संयम से काम करेंगे तो बेहतर रहेगा।



मां दुर्गा की आराधना का पर्व है चैत्र नवरात्रि
पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक चैत्र नवरात्रि रहते हैं। इन नौ दिनों में भक्त भगवती दुर्गा की महाकाली महालक्ष्मी और महासरस्वती के साथ नौ देवियों की पूजन आराधना करते हैं। नगर के दुर्गा मंदिरों में विशेष पूजन अर्चना की जाती है। साथ में भक्ति अपने घरों में अखंड ज्योति जला कर घटस्थापना एवं ज्वारे लगाकर मां की पूजा अर्चना करते हैं और श्री दुर्गा सप्तशती का निष्काम भाव से पाठ करते हैं। धर्माधिकारी पंडित विनोद शास्त्री बताया कि नौ शक्तियों से युक्त होने से इसे नवरात्रि कहा जाता है। नवरात्रि 22 मार्च से प्रारंभ हो रहे हैं जिसका समापन 30 मार्च गुरुवार को होगा।

दुर्गा जी का आगमन नौका पर सवार होकर हो रहा
इस वर्ष मां भगवती दुर्गा जी का आगमन नौका पर सवार होकर हो रहा है। शास्त्रों में मां के इस रूप को भक्तों की समस्त कामनाएं पूर्ण करने वाला माना जाता है। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पूरे नौ दिन की नवरात्रि होगी। धर्माधिकारी पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि चैत नवरात्रि के पहले दिन कई शुभ योग बन रहे हैं। इन योगो मे घटस्थापना भक्तों के लिए बहुत ही लाभदायक और उन्नति कारक सिद्ध होगा। चैत नवरात्रि के बीच तीन सर्वार्थ सिद्धि योग रहेंगे।

Share:

Next Post

जिस कंपनी को रोजगार कार्यालयों का जिम्मा सौंपा उसने सरकार को ठगा

Tue Mar 21 , 2023
मंत्री ने विधानसभा में दी जानकारी भोपाल। मप्र सरकार ने मई 2018 में प्रदेश के 15 रोजगार कार्यालयों का जिम्मा महाराष्ट्र की कंपनी ‘यशस्वी अकैडमी फॉर टैलेंट मैनेजमेंटÓ को दिया था। कंपनी ने मप्र के युवाओं को रोजगाद देने के नाम पर मप्र सरकार के साथ भी ठगी कर ली। कंपनी से रेाजगार की जितनी […]