आचंलिक

रातों रात गायब हुआ चंदन का पेड़

  • पहले भी हो चुकी है एक एसी चोरी, उसका खुलासा नहीं हुआ अब तक

विदिशा। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां तीन अज्ञात आरोपियों ने सांची रोड प्रसिद्ध रंगई हनुमान मंदिर के परिसर में लगे चंदन के पेड़ को काटकर उसे चुरा ले गए। जानकारी लगने पर सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में तीन आरोपी इस वारदात को अंजाम देकर भागते हुए नजर आ रहे हंै। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रंगई हनुमान मंदिर शहर ही नहीं बल्कि जिले में भर में अटूट आस्था का केन्द्र है। यहां पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। रविवार की सुबह जैसे ही मालूम चला कि मंदिर परिसर में लगा करीब 25 साल पुराना चंदन का पेड़ कोई काट चुरा ले गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे। तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।


जिसके बाद सिविल लाइन टीआई योगेन्द्र सिंह दांगी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि अज्ञात आरोपी रात करीब 12 बजे मंदिर के नदी वाले रास्ते के पिछले हिस्से से मंदिर परिसर में दालिख हुए और कटर से पेड़ को काटकर फरार हो गए। मंदिर में लगे कैमरे में तीन आरोपी भागते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इस मामले को टे्रस करने के लिए टीम भी बनाई है। वहीं इलाके में रहने वाले लोगों से पूछताछ भी की है। आरोपियों ने नकाब पहन रखा था। जिसके चलते उनके चेहरे नजर नहीं आ रहे हैं। चंदन के पेड़ का कुछ कटा हुआ हिस्सा मंदिर में परिसर में ही पड़ा हुआ मिला है। पेड़ की कीमत कितनी है। इसका शुरूआती जांच में आंकलन नहीं हो सका है। विशेषज्ञों द्वारा इसकी जांच कराई जा रही है। टीआई योगेन्द्र दांगी ने बताया कि अज्ञात अरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं रंगई हनुमान मंदिर में हुई चंदन के पेड़ की चोरी के साथ ही कुछ साल पहले पुलिस लाइन में आरआई निवास में लगे चंदन के पेड़ के चोरी होनी की याद ताजा हो चली है। पुलिस लाइन जैसे सुरक्षा वाले इलाकेे में हुए चंदन के पेड़ की चोरी का खुलासा अब तक नहीं हुआ है। वहीं दूसरी तरफ शहर के कई मंदिरों में एक साल के दौरान चोरी की वारदातें सामने आ चुकीं हैं। रंगई मंदिर में लगे पेड़ को काटकर ले जाने की वारदात सभी को हैरान कर देने वाली है।

Share:

Next Post

खस्ताहाल इमलानी रोड पर ईटों से भरी ट्राली पलटी

Mon Dec 26 , 2022
सिरोंज। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुई सिरोंज से इमलानी से गुरोद को जोडऩे वाली सड़क के निर्माण संबंधित विभाग बा ठेकेदार के द्वारा लापरवाही से अपने काम को अंजाम दिया जाए इसकी सजा इस मार्ग से आने-जाने वाले वाहन चालकों को भुगतनी पड़ रही है। ईटो से भरी ट्राली पलटने से एक […]