खेल

कतर ओपन के quarter finals में पहुंची सानिया-क्लेपैक की जोड़ी

दोहा। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्लोवेनिया की आंद्रेजा क्लेपैक की जोड़ी ने कतर ओपन (Qatar Open) के क्वार्टर फाइनल (quarter finals ) में प्रवेश कर लिया है। सानिया- क्लेपैक की जोड़ी ने उक्रेनियन जोड़ी नाडिया किचेनोक और ल्यूडमिला किचेनोक की जोड़ी को 6-4 6-7 (5) 10-5 से हराया।

सानिया मिर्जा का 12 महीने बाद यह पहला मैच था और संयोग से कतर ओपन ही उनका आखिरी टूर्नामेंट था जो उन्होंने पिछले साल खेला था।इसके बाद कोरोना महामारी के कारण सभी प्रतियोगिताओं को रोक दिया गया था। इस साल जनवरी में, सानिया ने खुलासा किया था कि उनका कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि कोरोना संक्रमित होने के कारण अपने दो साल के बच्चे से दूर रहना सबसे मुश्किल काम था।


बता दें कि पिछले साल सानिया फेड कप हार्ट पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय थीं। उन्हें यह पुरस्कार मां बनने के बाद कोर्ट पर सफल वापसी के लिए मिला था। सानिया ने इस जीत से मिला पैसा तेलंगाना सीएम रिलीफ फंड में दे दिया था। 33 साल की सानिया को एशिया ओसियाना क्षेत्र के लिए अवॉर्ड दिया गया था। उन्हें कुल 16985 में से 10 हजार से अधिक वोट मिले। फेड कप हार्ट पुरस्कार के विजेता का चयन प्रशंसकों के वोट के आधार पर होता है।

Share:

Next Post

INDORE : पुराने सालों का संपत्तिकर भी नहीं वसूल सकता निगम

Tue Mar 2 , 2021
भूत लक्षीय प्रभाव भी लागू नहीं हो सकता निगम की मांग में इंदौर। अदालत ने जहां पार्किंग पर लगाए गए शुल्क को अवैध घोषित करने का बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि नगर निगम जिस वर्ष के संपत्तिकर की मांग करता है उसमें यदि पिछले वर्ष का संपत्तिकर भी जोड़ा जाता है तो वह अवैध […]