भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश मनोरंजन

सुपरस्टार सिंगर-2 के मंच पर ‘सरगम कुशवाहा’ ने साबित किया ‘जहां चाह है, वहां राह है’

भोपाल। इस दुनिया में मानव जाति को अब तक मिले सबसे महान उपहारों (great gifts) में से एक ‘संगीत’ है, मन को पंख मिलते हैं, कल्पना को उड़ान मिलती है। बच्चों की सुरीली आवाज से इस विचार को साकार करते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न भारत के सिंगिंग (Sony Entertainment Television India’s Singing) का कल खोजने के लिए ‘सुपरस्टार सिंगर 2’  (superstar singer 2) का एक और रोमांचक सीजन लेकर आ गया है। देशभर से चुनी गईं प्रतिभाओं के नए सेट के साथ यह दूसरा संस्करण बच्चों को बेहतर बनने और उन्हें अपनी असाधारण गायन प्रतिभा दिखाने के लिए मंच देगा।

प्रसिद्ध गाने ‘आइए मेहरबान’ पर अपनी सुरीली आवाज़ से हर किसी को खड़ा होकर तारीफ करने पर मजबूत करने वाली l3 वर्षीया दृष्टिबाधित लिटिल वंडर सरगम कुशवाहा ने सुपरस्टार सिंगर-2 के मंच पर साबित किया कि ‘जहां चाह है, वहां राह है’। उन्होंने जैसे ही मंच पर अपना गाना शुरू किया, उनकी आवाज़ से हैरान होकर हर कोई अपने स्थान पर खड़ा हो गया। जज जावेद अली उनसे बहुत ज्यादा खुश थे, क्योंकि उन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और जीवन के प्रति सकारात्मक नज़रिये से उनका दिल जीत लिया और इसीलिए तो सुपरस्टार सिंगर है।


अपने संगीत से इस खूबसूरत दुनिया का अनुभव करते हुए सरगम ने कभी भी अपनी चुनौतियों को अपने सपनों के रास्ते में नहीं आने दिया। हर किसी के लिए प्रेरणा बनीं सरगम इंडियन आइडल के प्रतियोगियों को सुनकर गाना सीख रही हैं और अपनी आवाज़ बेहतर कर रही हैं और आखिरकार वह अपना जुनून दिखाने के लिए ‘सुपरस्टार सिंगर-2’ के मंच पर आई हैं। उनके लिए इस मंच पर आने का एक और कारण उनकी पसंदीदा सायली कांबले हैं, जिन्हें वह काफी पसंद करती हैं।

इस मौके पर जावेद अली ने कहा कि “मैं बस चाहूंगा कि उन्हें भगवान का आशीर्वाद मिले और उनके सभी सपने सच हों।” सभी से ऐसी शानदार टिप्पणियां पाकर उत्साहित सरगम ने कहा कि, “ऐसे दिग्गजों के सामने प्रदर्शन करना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे चुना गया है और जावेद अली सर और सायली दीदी मेरे आइडल हैं। मैं उन्हें फॉलो करती हूं और सायली दीदी मेरे लिए वाकई प्रेरणा रही है। इस मंच पर होना और अपनी प्रतिभा दिखाना मेरे लिए जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है। इस समय के लिए, मुझमें खुशी, आभार और प्यार भरा हुआ है।”

ऐसे शानदार टिप्पणियां पाने के बाद सरगम ने कहा कि, “यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है कि मैं इन दिग्गजों के सामने प्रदर्शन कर पाई और उनके हिट गाने गा सकी। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे चुना गया और जावेद अली सर मेरे आदर्श हैं। मैं इस शो का हिस्सा बनने और कप्तानों से सीखने को लेकर काफी उत्सुक हूं। इस मंच पर होना और अपनी प्रतिभा दिखाना मेरे लिए बहुत शानदार अवसर है।

Share:

Next Post

'मौजूदा राजनीतिक स्थिति' पर चर्चा के लिए लंदन में नवाज से मिले बिलावल

Sat Apr 23 , 2022
लंदन/ इस्लामाबाद । पाकिस्तान में इमरान खान (Imran Khan in Pakistan) की सरकार गिराकर शहबाज शरीफ के नेतृत्व में नई सरकार बनाने वाले विपक्ष में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (New Prime Minister Shahbaz Sharif) की टीम पर सहयोगी पार्टियों ने ही सवाल खड़े कर दिये हैं। उधर, पूर्व […]