क्राइम देश

सरपंच पर स्कूल में घुसकर शिक्षिका से रेप करने का आरोप, अपहरण की कोशिश

पलवल। हरियाणा के पलवल जिले के एक गांव के वर्तमान सरपंच सुंदर पर क्लास के अंदर घुसकर महिला टीचर के साथ रेप (Rape) करने और उनका अपहरण करने की कोशिश का आरोप लगा है। गदपुरी थाना क्षेत्र की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर फरार आरोपी सरपंच की तलाश शुरू कर दी है।

एसआई हनीश खान ने बताया कि एक पीड़िता युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह विश्वविद्यालय में क्रेच के छोटे बच्चों को पढ़ाती है। 12 अप्रैल की सुबह साढ़े दस बजे पीड़िता विश्वद्यिालय में बच्चों को पढ़ा रही थी। आरोप है कि उसी दौरान दूधौला गांव का सरपंच सुंदर क्लास के अंदर आया और शारीरिक संबंध बनाने की बात कहने लगा। इतना कहते ही सरपंच ने पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और जबरन दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी सरपंच उन्‍हें जबरन खींचकर अपनी कार में डालने लगा। उसी दौरान पीड़िता की बहन आ गई जो कि विश्वविद्यालय में ही पढ़ती हैं। पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी सरपंच जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता टीचर की तरफ से गदपुरी थाना में शिकायत दी गई।

पीड़िता को मिल रही धमकियां
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी सरपंच की गिरफ्तारी अभी तक भी नहीं हो पाई है। पीड़िता ने बताया कि उनको बार-बार धमकियां मिल रही हैं कि अगर राजीनामा नहीं किया तो उनके पर्सनल फोटो इंटरनेट पर वायरल कर दिया जाएगा। पीड़िता का मोबाइल फोन अभी आरोपी सरपंच के पास है। पीड़िता ने आरोपी से जान का खतरा भी बताया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी सरपंच पहले भी उनके साथ कई बार बदतमीजी कर चुका था, लेकिन समाज के डर से वह कुछ नहीं कर पाई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस की मानें तो इस मामले में अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस 376, 365, 506, 511 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी सरपंच को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी सरपंच की तलाश की जा रही है।

Share:

Next Post

Share Market : शेयर बाजार पर कोरोना का असर! सेंसेक्स 86 बढ़कर 48,655 पर खुला

Thu Apr 15 , 2021
नई दिल्ली। गुरुवार को शेयर मार्केट (Share Market)हल्की बढ़त के साथ खुला। 15 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स 86 अंक चढ़कर 48,630 पर ओपन हुआ। वहीं, NSE पर निफ्टी 194 अंकों की बढ़त के साथ 14,504 पर खुला। इससे पहले प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। बता दें कि बुधवार को मार्केट […]