जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

सतना: पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने की पुलिस हिरासत में मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग 

सतना /भोपाल ।  मप्र विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सतना जिले के सिंहपुर थाने में पुलिस कस्टडी में नारायणपुर निवासी राजपति कुशवाहा की गोली लगने से हुई मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है|
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने जारी बयान में कहा है कि थाने के अंदर पुलिसकर्मी की सर्विस रिवॉल्वर से किसी व्यक्ति की मौत हो जाना बेहद गंभीर मामला है| इस मामले में जो भी दोषी हों उनके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर कड़ीं से कड़ीं कार्यवाही होनी चाहिये। अजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री सार्वजनिक मंचों पर प्रदेश में अपराध कम होने का दावा करते हुए अपनी पीठ थपथपाते हैं वहीं दूसरी ओर अपराधी तो दूर पुलिस के दामन पर ही दाग लग रहे हैं। अजय सिंह ने साफ कहा कि सिंहपुर घटना से पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं जिसकी उच्चस्तरीय जांच आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इस मामले में जो भी दोषी हों उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए।
Share:

Next Post

पुलिया से शिप्रा नदी में गिरे चार बाइक सवार

Mon Sep 28 , 2020
खुड़ैल क्षेत्र में हुआ हादसा, दो को निकाला दो की तलाश में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन इंदौर। कल रात चार बाइक सवार वाहन समेत एक पुलिया से शिप्रा नदी में गिर गए। इसमें दो को तो मौके से बचा लिया गया, जिनमें एक बच्ची भी शामिल है, जबकि दो लोगों का अभी तक पता नहीं […]