जीवनशैली टेक्‍नोलॉजी धर्म-ज्‍योतिष

Astronomical : आसमान में आज शाम एक-दूसरे से मिलते नजर आएंगे शनि-शुक्र

भोपाल (Bhopal)। आसमान (Sky) आज (Sunday) शाम रोमांचक खगोलीय घटना (astronomical event) का साक्षी बनेगा। शाम को एक-दूसरे से करोड़ों किलोमीटर दूर रहने स्थित दो महत्वपूर्ण ग्रह शनि और शुक्र (planets saturn and venus) का मिलन होने जा रहा है। इसमें सेटर्न और वीनस एक-दूसरे में मुलाकात करते से दिखेंगे। खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले लोग इस रोमांच घटना को शाम के समय देख सकते हैं।

भोपाल की नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि सूर्यास्त के बाद दक्षिण पश्चिम की ओर आसमान में सबसे तेज चमकने वाला पृथ्वी का पड़ोसी ग्रह शुक्र और सौरमंडल का छठवां ग्रह शनि एक-दूसरे से मिलते नजर आएंगे। इस दौरान इनके बीच मात्र 0 डिग्री 21 मिनट का अंतर रह जाएगा। यह घटना सेटर्न और वीनस का कन्जक्शन कहलाती है।



सारिका ने बताया कि शाम लगभग 6.00 बजे के बाद मिलते दिखते इन ग्रहों में से वीनस तो पृथ्वी से 23 करोड़ किमी, जबकि सेटर्न लगभग 160 करोड़ किलोमीटर दूर होगा। दूरी का इतना अंतर होते हुए भी इनका कोण इस प्रकार का होगा कि ये आपस में मिलते से नजर आएंगे। इसमें वीनस माइनस 3.9 के मैग्नीट्यूड से तो सेटर्न 0.7 मैग्नीट्यूड से चमक रहा होगा। शनि-शुक्र के मिलन की इस घटना को देखने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलेगा, क्योंकि 7.00 बजे के बाद ये मिलते ग्रह भी अस्त होने की तैयारी कर रहे होंगे। इस रोचक घटना को शाम 6.00 से 7.00 बजे के बीच देखा जा सकेगा। (हि.स.)

Share:

Next Post

एयर इंडिया के टॉप अफसरों को घटना के कुछ घंटों बाद ही दे दी गई थी जानकारी, आधिकारिक ईमेल से खुलासा

Sun Jan 22 , 2023
नई दिल्ली। एयर इंडिया के विमान में महिला यात्री पर पेशाब करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। यह घटना 26 नवंबर 2022 की है। अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार न्यूयॉर्क-नई दिल्ली उड़ान के चालक दल में शामिल एक सदस्य ने दिल्ली में उड़ान की लैडिंग के कुछ घंटों […]