बड़ी खबर व्‍यापार

सऊदी अरब ने जुलाई के लिए कच्चे तेल की कीमतें बढ़ाईं, एशियाई व्यापारियों को झटका


नई दिल्ली। दुनिया के शीर्ष तेल निर्यातक सऊदी अरब एशियाई खरीदारों को तगड़ा झटका दिया है। उसने तंग आपूर्ति और गर्मियों में मजबूत मांग के बीच इन खरीदारों के लिए जुलाई में कच्चे तेल की कीमतों को अपेक्षा से अधिक स्तर तक बढ़ा दिया। पूर्वानुमान की बात करें तो यह एक डॉलर से 1.5 डॉलर के बीच वृद्धि की संभावना जताई गई थी।


लेकिन एशिया के लिए जुलाई-लोडिंग अरब लाइट आधिकारिक बिक्री मूल्य जून से 2.1 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर ओमान/दुबई उद्धरणों पर 6.5 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जो मई में दर्ज किए गए उच्चतम स्तर के नजदीक है। इस संबंध में एक एशियाई तेल व्यापारी ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में यह उछाल अप्रत्याशित है, खासकर अरब लाइट के लिए। उन्होंने कहा कि हम इस फैसले से बेहद हैरान हैं।

Share:

Next Post

अधर में बोरिस जॉनसन का भविष्य, उपचुनाव में दल को मिली हार तो छिन सकता है प्रधानमंत्री पद

Mon Jun 6 , 2022
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगना शुरू हो चुकी हैं। खासकर उनके पीएम पद पर रहने को लेकर। जॉनसन पर यह तलवार कोरोनाकाल के दौरान सत्तासीन पार्टी के कुछ सांसदों द्वारा पार्टी करने के मामले में लटक रही है। दरअसल, उन पर आरोप हैं कि जहां […]